अमिताभ बच्चन ने क्यों मारा था सरेआम रेखा को थप्पड़?
Bollywood Apr 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अमिताभ-रेखा का चल रहा था अफेयर
एक समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे। हालांकि, अमिताभ ने अपनी पत्नी जया बच्चन और अपने बच्चों के खातिर इस रिश्ते को खत्म कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ-रेखा के अनसुने किस्से
लेकिन आज भी इनके अफेयर के खूब चर्चे होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं रेखा और अमिताभ की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से, जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
'लावारिस' के सेट पर फैली थी यह अफवाह
जब फिल्म 'लावारिस' की शूटिंग चल रही थी। तब इसमें एक ईरानी डांसर भी काम कर रही थीं। ऐसे में अफवाह फैल गई थी कि अमिताभ को ईरानी डांसर से इश्क हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रेखा को आया था गुस्सा
ऐसे में जब यह बात रेखा को पता चली तो वो गुस्से में फिल्म के सेट पर पहुंच गईं और अमिताभ बच्चन से सवाल-जवाब करने लगीं। वहीं इन सवालों को सुनकर बिग बी भड़क गए।
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ ने इस वजह से मारा था थप्पड़
इसके बाद अमिताभ ने गुस्से में आकर रेखा के मुंह पर सरेआम एक या दो नहीं बल्कि कईं थप्पड़ जड़ दिए। वहीं अमिताभ के इस व्यवहार से रेखा भी काफी नाराज हो गईं।
Image credits: Social Media
Hindi
गुस्से में रेखा ने किया था यह काम
फिर गुस्से में आकर रेखा ने अमिताभ के साथ फिल्म 'सिलसिला' में काम करने से मना कर दिया, लेकिन मेकर्स यश चोपड़ा के कहने के बाद वो इसके लिए राजी हुईं।