अमिताभ बच्चन ने क्यों मारा था सरेआम रेखा को थप्पड़?
Hindi

अमिताभ बच्चन ने क्यों मारा था सरेआम रेखा को थप्पड़?

अमिताभ-रेखा का चल रहा था अफेयर
Hindi

अमिताभ-रेखा का चल रहा था अफेयर

एक समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे। हालांकि, अमिताभ ने अपनी पत्नी जया बच्चन और अपने बच्चों के खातिर इस रिश्ते को खत्म कर दिया था।

Image credits: Social Media
अमिताभ-रेखा के अनसुने किस्से
Hindi

अमिताभ-रेखा के अनसुने किस्से

लेकिन आज भी इनके अफेयर के खूब चर्चे होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं रेखा और अमिताभ की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से, जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
'लावारिस' के सेट पर फैली थी यह अफवाह
Hindi

'लावारिस' के सेट पर फैली थी यह अफवाह

जब फिल्म 'लावारिस' की शूटिंग चल रही थी। तब इसमें एक ईरानी डांसर भी काम कर रही थीं। ऐसे में अफवाह फैल गई थी कि अमिताभ को ईरानी डांसर से इश्क हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रेखा को आया था गुस्सा

ऐसे में जब यह बात रेखा को पता चली तो वो गुस्से में फिल्म के सेट पर पहुंच गईं और अमिताभ बच्चन से सवाल-जवाब करने लगीं। वहीं इन सवालों को सुनकर बिग बी भड़क गए।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ ने इस वजह से मारा था थप्पड़

इसके बाद अमिताभ ने गुस्से में आकर रेखा के मुंह पर सरेआम एक या दो नहीं बल्कि कईं थप्पड़ जड़ दिए। वहीं अमिताभ के इस व्यवहार से रेखा भी काफी नाराज हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

गुस्से में रेखा ने किया था यह काम

फिर गुस्से में आकर रेखा ने अमिताभ के साथ फिल्म 'सिलसिला' में काम करने से मना कर दिया, लेकिन मेकर्स यश चोपड़ा के कहने के बाद वो इसके लिए राजी हुईं।

Image credits: Social Media

क्या Akshay Kumar का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म, ऐसे समझे पूरा गणित

कौन से सितारे देते हैं सबसे ज्यादा TAX? इस TV स्टार का नाम भी शामिल

कम लागत और तगड़ी कमाई, इन 10 फिल्मों ने छप्पर फाड़कर छापे नोट

अमिताभ बच्चन ने एक लाइन बोल लूटी महफ़िल, पढ़ें Kalki 2898 AD के डायलॉग्स