Hindi

दर्दभरी कहानी: कैसे कंगाल हुआ था 25 कमरों के बंगला में रहना वाला एक्टर

Hindi

भगवान दादा की डेथ एनिवर्सरी

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और शानदार डांसर भगवान दादा को गुजरे 22 साल हो गए हैं। उनका निधन 4 फरवरी 2002 को हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

भगवान दादा का गरीबी से अमीरी का सफर

भगवान दादा के पिता टेक्सटाइल मिल में काम करते थे, लेकिन उनको फिल्मों में जाने का जुनून था। इसी सपने को पूरे करने उन्होंने साइलेंट फिल्मों छोटे-छोटे किरदार निभाना शुरू किया।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म क्रिमिनल से किया डेब्यू

भगवान दादा ने फिल्म क्रिमिनल से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने दिल लगाकर काम किया और लोगों के बीच मशहूर हो गए। उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

भगवान दादा का स्टारडम

भगवान दादा की फिल्में लगातार हिट होने लगी और उनका स्टारडम चरम पर पहुंच गया। उनकी फिल्मों को देखने के लिए लोगों में अलग ही जोश था। उन्होंने करीब 600 फिल्मों में काम किया था।

Image credits: instagram
Hindi

भगवान दादा का 25 कमरों का बंगला

शोहरत और सफलता मिलने के साथ ही भगवान दादा ने मुंबई के पॉश इलाके में एक बंगला खरीदा, जिसमें करीब 25 कमरे थे। उनके पास उस जमाने में 7 गाड़ियां थी।

Image credits: instagram
Hindi

भगवान दादा का प्रोडक्शन हाउस

फिल्मों में सफलता मिलने के बाद भगवान दादा ने प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और फिल्म अलबेला बनाई। फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद फिल्म लबेला-झमेला और सहमे हुए सपने बनाई, जो फ्लॉप हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

बर्बाद हुए भगवान दादा

भगवान दादा ने किशोर कुमार के साथ मिलकर फिल्म हंसते रहना बनाने का फैसला किया। हालांकि, किशोर कुमार बीच में ही फिल्म छोड़ गए और इससे भगवान दादा को भारी नुकसान हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

कंगाल हुए भगवान दादा

फिल्म हंसते रहना में अपना सारा पैसा लगाने वाले भगवान दादा इसी की वजह से कंगाल हो गए। दोस्तों तक ने साथ छोड़ दिया। बंगला-गाड़ी सब बिक गए। उनका आखिरी वक्त चॉल में बीता।

Image credits: instagram

मंगेतर से इतनी अमीर हैं Rakul Preet Singh,कंबाइन नेटवर्थ कर देगी हैरान

2024 का पहला महीना बर्बाद, फरवरी पर टिकी निगाहें, इन 2 मूवी पर भरोसा

गेम ओवर हुआ FIGHTER का, 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 300CR भी नहीं कमा पाई

इश्क में मारी गई ये हसीना वरना बॉक्स ऑफिस पर खूब था इनकी अदाओं का जलवा