Hindi

महा डिजास्टर साबित हुईं SRK की 8 मूवीज, मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा

Hindi

ये लम्हे जुदाई के

15 करोड़ में बनी फिल्म 'ये लम्हे जुदाई के' ने महज 85 लाख रुपए ही कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दूल्हा मिल गया

फिल्म 'दूल्हा मिल गया' का बजट 25 करोड़ रुपए था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। इसने 4.15 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

वन टू का फोर

'वन टू का फोर' साल 2001 में रिलीज हुई थी। 12 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने मात्र 6.64 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति: द पावर

फिल्म 'शक्ति: द पावर' का बजट 20 करोड़ था और इतने बॉक्स ऑफिस पर महज 8.48 करोड़ कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अशोका

शाहरुख खान की फिल्म 'अशोका' 13 करोड़ में बनी थी। वहीं इसने महज 11.54 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पहेली

14 करोड़ रुपए में बनी फिल्म 'पहेली' ने महज 12.85 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

स्वदेश

शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' का बजट 20 करोड़ था, लेकिन इसने सिर्फ 16.31 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जीरो

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' ने 200 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 191 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media

Roka Ceremony में करीना कपूर ने उतारी भाई की आरती, रणबीर ने किया तिलक

6000% मुनाफे वाली इकलौती फिल्म, जिसके आगे स्त्री 2-बाहुबली-PK भी फेल

वो हीरोइन जो 12 साल से हो रही FLOP, एक्टिंग और बोल्डनेस दोनों में फेल

तलाक के बाद भी सिंगल है ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस, 3 तो मां ही नहीं बन पाई