6000% मुनाफे वाली इकलौती फिल्म, जिसके आगे स्त्री 2-बाहुबली-PK भी फेल
Bollywood Nov 28 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धमाका देखने को मिलता ही रहता है। इस साल तो स्त्री 2 ने जबरदस्त कमाई।
Image credits: instagram
Hindi
देश की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली मूवी
बात देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म की करें तो ये वो मूवी है, जिसमें महज एक 16 साल की लड़की ने काम कर, दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार
आपको बता दें कि देश की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म है सीक्रेट सुपरस्टार, जिसमें जायरा वसीम ने काम किया था। फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया।
Image credits: instagram
Hindi
2017 में आई थी सीक्रेट सुपरस्टार
डायरेक्टर अद्वेत चंदन ने फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को बनाया था और इसके प्रोड्यूसर आमिर खान थे, जिन्होंने मूवी में काम भी किया था।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का बजट
फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। मूवी ने वर्ल्डवाइड 905 करोड़ का बिजनेस किया था यानी लागत से 6000 फीसदी ज्यादा कमाई।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्रेट सुपरस्टार ने प्रॉफिट में सबको पछाड़ा
सीक्रेट सुपरस्टार ने प्रॉफिट के मामले में तो सबको पछाड़ लेकिन कमाई में भी स्त्री 2 (857 करोड़), पीके (769 करोड़), गदर 2 (691 करोड़) जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ा।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्रेट सुपरस्टार 10वीं सबसे कमाऊ फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्रेट सुपरस्टार अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है। नंबर एक पर दंगल और दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्रेट सुपरस्टार की स्टारकास्ट
सीक्रेट सुपरस्टार की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें आमिर खान, जायरा वसीम, महर विज, तीर्थ शर्मा, राज अर्जुन लीड रोल में थे। बता दें कि जायरा इससे पहले दंगल में नजर आईं थीं।