शाहरुख खान-प्रिटी जिंटा की फिल्म कल हो ना हो की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2003 में रिलीज हुई और इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी थे।
शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो की कहानी करन जौहर ने लिखी थी। बताया जाता है कि करन के लिए फिल्म काफी खास है और उनके दिल के काफी करीब है।
डेलनाज ईरानी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कल हो ना हो के क्लाइमैक्स के बारे में बताया था, जो शाहरुख खान का डेथ सीन था। इस सीन पूरे सेट का मौहाल बदल दिया था।
डेलनाज ईरानी ने बताया था कि क्लाइमैक्स सीन शाहरुख खान की डेथ का था। ये इतना इमोशनल था कि रोने के लिए किसी को ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ी बल्कि सेट पर मौजूद हर कोई रोने लगा था।
प्रोड्यूसर यश जौहर और डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने फिल्म को 28 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।
आपको बता दें कि कल हो ना हो 2003 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी। पहले पर फिल्म कोई मिल गया था, जिसने 85.32 करोड़ कमाए थे।
कल हो ना हो के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया था, उन्होंने मना कर दिया और रोल सैफ अली खान को मिला। ऐसे ही फीस के मुद्दे पर बात नहीं बनी तो करीना कपूर की जगह प्रिटी जिंटा ने ली।
कल हो ना हो में प्रिटी जिंटा की मां का रोल प्ले करने के लिए नीतू सिंह को अप्रोच किया गया था, लेकिन वो मां नहीं बनना चाहती थी। इसके बाद जया बच्चन को लिया गया।