इस फिल्म के क्लाइमैक्स शूट में हर कोई फूट-फूटकर रोया, जानें क्यों...
Bollywood Nov 28 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कल हो ना हो के 21 साल पूरे
शाहरुख खान-प्रिटी जिंटा की फिल्म कल हो ना हो की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2003 में रिलीज हुई और इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी थे।
Image credits: instagram
Hindi
करन जौहर ने लिखी थी कल हो ना हो
शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो की कहानी करन जौहर ने लिखी थी। बताया जाता है कि करन के लिए फिल्म काफी खास है और उनके दिल के काफी करीब है।
Image credits: instagram
Hindi
कल हो ना हो का खास सीन
डेलनाज ईरानी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कल हो ना हो के क्लाइमैक्स के बारे में बताया था, जो शाहरुख खान का डेथ सीन था। इस सीन पूरे सेट का मौहाल बदल दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
कल हो ना हो के क्लाइमैक्स पर सब रोए
डेलनाज ईरानी ने बताया था कि क्लाइमैक्स सीन शाहरुख खान की डेथ का था। ये इतना इमोशनल था कि रोने के लिए किसी को ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ी बल्कि सेट पर मौजूद हर कोई रोने लगा था।
Image credits: instagram
Hindi
कल हो ना हो का बजट
प्रोड्यूसर यश जौहर और डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने फिल्म को 28 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
सबसे कमाऊ फिल्म कल हो ना हो
आपको बता दें कि कल हो ना हो 2003 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी। पहले पर फिल्म कोई मिल गया था, जिसने 85.32 करोड़ कमाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान-करीना ने ठुकाया था रोल
कल हो ना हो के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया था, उन्होंने मना कर दिया और रोल सैफ अली खान को मिला। ऐसे ही फीस के मुद्दे पर बात नहीं बनी तो करीना कपूर की जगह प्रिटी जिंटा ने ली।
Image credits: instagram
Hindi
नीतू सिंह ने ठुकाराया था रोल
कल हो ना हो में प्रिटी जिंटा की मां का रोल प्ले करने के लिए नीतू सिंह को अप्रोच किया गया था, लेकिन वो मां नहीं बनना चाहती थी। इसके बाद जया बच्चन को लिया गया।