Hindi

13000 CR कमाने वाली वो ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसे ऋतिक रोशन ने मारी थी लात!

Hindi

51 साल के हुए ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन

ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन 51 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी 974 को मुंबई में जन्मे ऋतिक रोशन 25 साल से फ़िल्में कर रहे हैं और उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋतिक रोशन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मारी लात

ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ऑफर ठुकराए, जिनका अफ़सोस उन्हें आज होता होगा। उन्होंने एक ऐसी फिल्म भी ठुकराई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 13 हजार करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन-सी है 13 हजार करोड़ कमाने वाली वो फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है हॉलीवुड की 'Furious 7', जिसे लोग 'फ़ास्ट एंड फ्यूरस 7' नाम से भी जानते हैं। 2015 में आई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 13000 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋतिक रोशन ने क्यों ठुकरा दी थी 'Furious 7'?

बताया जाता है कि जब ऋतिक रोशन को 'फ्यूरस 7' ऑफर हुई, तब वे बॉलीवुड फिल्म 'मोहनजोदड़ो' में व्यस्त थे और इसी के चलते उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ठुकरा दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋतिक रोशन को 'Furious 7' में कौन-सा रोल ऑफर हुआ था?

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन को 'फ्यूरस 7' में सफ़र का रोल ऑफर हुआ था, जो उनके ठुकराने के बाद अली फज़ल ने किया।

Image credits: Social Media

50Cr का घर-फिटनेस ब्रांड-फॉर्महाउस, ये हैं ऋतिक रोशन की 6 महंगी चीजें

टूटी शादी का 6 एक्ट्रेसेस पर लगा इल्जाम, लिस्ट में अब जुड़ा इसका नाम

PICS: बालकनी-लिविंग रूम, इस सी-फेसिंग हाउस में रहते हैं विक्रांत मैसी

Sunny Deol ने अब उखाड़ा सीलिंग फैन ! Jaat के सेट से शेयर की तस्वीरें