नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका
Hindi

नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका

भाई संग कपिल शर्मा के शो में बॉबी देओल
Hindi

भाई संग कपिल शर्मा के शो में बॉबी देओल

शनिवार को स्ट्रीम हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बॉबी और सनी देओल पहुंचे थे। इस मौके पर दोनों ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव को लेकर बातें की।

Image credits: instagram
बॉबी देओल का करियर
Hindi

बॉबी देओल का करियर

बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही है और बॉबी को मूवीज ऑफर्स होने लगी। हालांकि, इस बीच उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की जो फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: instagram
बॉबी देओल की कुछ हिट फिर लगातार FLOP
Hindi

बॉबी देओल की कुछ हिट फिर लगातार FLOP

बॉबी देओल ने शुरुआत में गुप्त, सोल्जर, हमराज जैसी हिट फिल्में दी। हिट फिल्मों के बीच उनकी फ्लॉप फिल्में भी आई, जिससे उनका बॉक्स ऑफिस ग्राफ बिगड़ गया।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल को फिल्मों के ऑफर्स मिलना बंद

बॉबी देओल लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे थे और फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। 2013 के बाद वे 5 साल बेकार रहे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल के करियर वो 5 साल

बॉबी देओल को फिल्में नहीं मिल रही थी तो उन्होंने डीजे के काम किया। इतना ही नहीं डिप्रेशन में वे शराब पीने के आदी हो गए है और हर वक्त नशे में रहने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने दिया सहारा

बॉबी देओल के डूबते करियर को सलमान खान ने सहारा दिया। उन्होंने बॉबी को रेस 3 ऑफर की। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही पर इसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई की।

Image credits: instagram
Hindi

आश्रम-हाउसफुल 4 से चमके बॉबी देओल

2019 में आई फिल्म हााउसफुल 4 और 2020 में आई वेब सीरीज ने बॉबी देओल के डूबते करियर को बचाया। आश्रम से उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की एनिमल का जलवा

2023 में आई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया। फिल्म में बॉबी का कैमियो था लेकिन फिर भी वह खूब सुर्खियों में रहे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में

बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे साउथ फिल्म कंगुवा, हरी हरा वीरा मालू और NBK109 में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज आश्रम का सीजन 4 भी आ रहा है।

Image credits: instagram

B-Town के 7 सितारे सोशल मीडिया से रहते है दूर, एक का है सीक्रेट अकाउंट

20 साल तक इस एक्टर ने जिसे समझा अपनी पत्नी वो निकली किसी और की बीवी

Shreyas Talpade को हार्ट अटैक,Covid vaccine थी वजह ? एक्टर ने किया फील

MMS लीक वाली कच्चा बदाम गर्ल अब बनेगी सीता, हाथ लगा धांसू प्रोजेक्ट