शनिवार को स्ट्रीम हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बॉबी और सनी देओल पहुंचे थे। इस मौके पर दोनों ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव को लेकर बातें की।
बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही है और बॉबी को मूवीज ऑफर्स होने लगी। हालांकि, इस बीच उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की जो फ्लॉप साबित हुई।
बॉबी देओल ने शुरुआत में गुप्त, सोल्जर, हमराज जैसी हिट फिल्में दी। हिट फिल्मों के बीच उनकी फ्लॉप फिल्में भी आई, जिससे उनका बॉक्स ऑफिस ग्राफ बिगड़ गया।
बॉबी देओल लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे थे और फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। 2013 के बाद वे 5 साल बेकार रहे।
बॉबी देओल को फिल्में नहीं मिल रही थी तो उन्होंने डीजे के काम किया। इतना ही नहीं डिप्रेशन में वे शराब पीने के आदी हो गए है और हर वक्त नशे में रहने लगे।
बॉबी देओल के डूबते करियर को सलमान खान ने सहारा दिया। उन्होंने बॉबी को रेस 3 ऑफर की। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही पर इसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई की।
2019 में आई फिल्म हााउसफुल 4 और 2020 में आई वेब सीरीज ने बॉबी देओल के डूबते करियर को बचाया। आश्रम से उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी।
2023 में आई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया। फिल्म में बॉबी का कैमियो था लेकिन फिर भी वह खूब सुर्खियों में रहे।
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे साउथ फिल्म कंगुवा, हरी हरा वीरा मालू और NBK109 में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज आश्रम का सीजन 4 भी आ रहा है।