नाश हुआ करियर, बना शराबी, फिर 900Cr की फिल्म दे इस हीरो ने दिया झटका
Bollywood May 05 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
भाई संग कपिल शर्मा के शो में बॉबी देओल
शनिवार को स्ट्रीम हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बॉबी और सनी देओल पहुंचे थे। इस मौके पर दोनों ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव को लेकर बातें की।
Image credits: instagram
Hindi
बॉबी देओल का करियर
बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही है और बॉबी को मूवीज ऑफर्स होने लगी। हालांकि, इस बीच उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की जो फ्लॉप साबित हुई।
Image credits: instagram
Hindi
बॉबी देओल की कुछ हिट फिर लगातार FLOP
बॉबी देओल ने शुरुआत में गुप्त, सोल्जर, हमराज जैसी हिट फिल्में दी। हिट फिल्मों के बीच उनकी फ्लॉप फिल्में भी आई, जिससे उनका बॉक्स ऑफिस ग्राफ बिगड़ गया।
Image credits: instagram
Hindi
बॉबी देओल को फिल्मों के ऑफर्स मिलना बंद
बॉबी देओल लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे थे और फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। 2013 के बाद वे 5 साल बेकार रहे।
Image credits: instagram
Hindi
बॉबी देओल के करियर वो 5 साल
बॉबी देओल को फिल्में नहीं मिल रही थी तो उन्होंने डीजे के काम किया। इतना ही नहीं डिप्रेशन में वे शराब पीने के आदी हो गए है और हर वक्त नशे में रहने लगे।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान ने दिया सहारा
बॉबी देओल के डूबते करियर को सलमान खान ने सहारा दिया। उन्होंने बॉबी को रेस 3 ऑफर की। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही पर इसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई की।
Image credits: instagram
Hindi
आश्रम-हाउसफुल 4 से चमके बॉबी देओल
2019 में आई फिल्म हााउसफुल 4 और 2020 में आई वेब सीरीज ने बॉबी देओल के डूबते करियर को बचाया। आश्रम से उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी।
Image credits: instagram
Hindi
बॉबी देओल की एनिमल का जलवा
2023 में आई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया। फिल्म में बॉबी का कैमियो था लेकिन फिर भी वह खूब सुर्खियों में रहे।
Image credits: instagram
Hindi
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे साउथ फिल्म कंगुवा, हरी हरा वीरा मालू और NBK109 में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज आश्रम का सीजन 4 भी आ रहा है।