बॉबी देओल के पिता-भाई ने नहीं देखी Animal, मां को खटका बेटे का यह सीन
Bollywood Dec 06 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉबी देओल की मां ने देखी उनकी फिल्म 'एनिमल'
बॉबी देओल ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि उनकी मां प्रकाश कौर ने उनकी फिल्म 'एनिमल' देख ली है। लेकिन वे उनकी मौत के सीन को बर्दाश्त नहीं कर सकीं।
Image credits: Social Media
Hindi
'एनिमल' देखने के बाद बॉबी देओल की मां का रिएक्शन
बॉबी देओल ने पिंकविला को बताया, "उन्होंने (मां) कहा- 'ऐसी फ़िल्में मत किया कर, मुझसे नहीं देखा जाता।' मैंने कहा- देख मैंने तेरे सामने खड़ा हूं। मैंने सिर्फ एक हिस्सा निभाया।"
Image credits: Social Media
Hindi
पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल ने नहीं देखी बॉबी की 'एनिमल'
बॉबी ने इसी बातचीत में खुलासा किया, "मेरे पापा और भाई ने फिल्म नहीं देखी। लेकिन वे भी बिल्कुल ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, जैसा रिएक्शन दर्शक दे रहे हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
'एनिमल' पर बॉबी देओल की पत्नी-बच्चों का रिएक्शन
बॉबी देओल ने बताया, "पत्नी और बच्चों की आंखों में मैं सिर्फ खुशियां देख सकता हूं। यह पहली बार है, जब मैंने नोटिस किया कि पिता के रूप में मैंने उन्हें कैसे प्रभावित करता हूं।"
Image credits: Social Media
Hindi
बच्चों ने मेरी विफलताएं देखी हैं, अब सफलता देख रहे : बॉबी देओल
बकौल बॉबी, "उन्हें लगता है कि मैं हमेशा से इसका हकदार था। उन्होंने मेरी विफलताएं देखी हैं और अब वे मेरी सफलता देख रहे हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही 'एनिमल'
1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित इस फिल्म ने 5 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 481 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।