साल 2023 में पठान फिर गदर 2 और इसके बाद जवान और एनिमल, सैम बहादुर ने ताबड़तोड़ कमाई करके फिल्म इंडस्ट्री को गुलज़ार कर दिया है।
इस साल कुछ बड़े बजट की फिल्में औंधे मुंह गिर गई हैं। इस खबर में ऐसी ही 8 फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं।
साल 2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म ‘आदिपुरुष’ साबित हुई है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ रूपये कमाए थे।
अच्छी ओपनिंग के बाद इस फिल्म ने भारत में 349.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड 410.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये मूवी 600 करोड़ के बजट में बनाई गई थी। ये भी बड़ी डिजास्टर मूवी साबित हुई है।
अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर की 'गणपत' ने तो फिल्म मेकर की लुटिया ही डुबो दी, 200 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज़ 13.38 करोड़ रुपए कमाए थे।
अक्षय कुमार, इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘लाइसेंस’ की रीमेक है । 100 करोड़ में बनी ये मूवी ने कुल 23.63 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी ।
कंगना रनौत की अवेटेड मूवी तेजस से फैंस को बहुत उम्मीदें थी। एयरफोर्स और राममंदिर की कहानी में गुंथी इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ रुपए खर्च हुए, इसकी कमाई महज़ 5.6 करोड़ रही।
भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन को ‘शहजादा’ से बड़ी उम्मीदें थीं। ये तेलगु फिल्म की रीमेक थी। 75 करोड़ में बनी फिल्म ने 47.5 करोड़ की कमाई की थी।
इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप में अर्जुन कपूर की कुत्ते भी है। इसमें तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा भी थे। 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज 5 करोड़ की कमाई की है।
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'द लेडीकिलर' इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। 45 करोड़ में बनी फिल्म ने केवल एक लाख रुपए कमाए हैं।
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 125 करोड़ में बनाई गई थी। सुपरस्टार की ये मूवी लागत नहीं निकाल पाई थी। इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की है।