Hindi

2023 में महाडिजास्टर हुईं ये 8 फिल्में, 3 ने तो डुबो दी लुटिया

Hindi

येफिल्में रहीं सुपरहिट

साल 2023 में पठान फिर गदर 2 और इसके बाद जवान और एनिमल, सैम बहादुर  ने ताबड़तोड़ कमाई करके फिल्म इंडस्ट्री को गुलज़ार कर दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

मेगा बजट फिल्में हुईं फ्लॉप

इस साल कुछ बड़े बजट की फिल्में औंधे मुंह गिर गई हैं। इस खबर में ऐसी ही 8 फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आदिपुरुष (Adipurush)

साल 2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म ‘आदिपुरुष’ साबित हुई है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ रूपये कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

सुपर फ्लॉप हुई आदिपुरुष

अच्छी ओपनिंग के बाद इस फिल्म ने भारत में 349.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड 410.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये मूवी 600 करोड़ के बजट में बनाई गई थी। ये भी बड़ी डिजास्टर मूवी साबित हुई है। 

Image credits: Twitter
Hindi

गणपत (Ganapath)

अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर की 'गणपत' ने तो फिल्म मेकर की लुटिया ही डुबो दी, 200 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज़ 13.38 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

सेल्फी ( Selfiee )

अक्षय कुमार, इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘लाइसेंस’ की रीमेक है । 100 करोड़ में बनी ये मूवी ने कुल 23.63 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी ।

Image credits: social media
Hindi

तेजस (Tejas)

कंगना रनौत की अवेटेड मूवी तेजस से फैंस को बहुत उम्मीदें थी। एयरफोर्स और राममंदिर की कहानी में गुंथी इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ रुपए खर्च हुए, इसकी कमाई महज़ 5.6 करोड़ रही।

Image credits: instagram
Hindi

शहजादा ( Shehzada)

भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन को ‘शहजादा’ से बड़ी उम्मीदें थीं। ये तेलगु फिल्म की रीमेक थी। 75 करोड़ में बनी फिल्म ने 47.5 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

कुत्ते ( Kutte)

इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप में अर्जुन कपूर की कुत्ते भी है। इसमें तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा भी थे। 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज 5 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: social media
Hindi

'द लेडीकिलर' ( The Ladykiller )

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'द लेडीकिलर' इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। 45 करोड़ में बनी फिल्म ने केवल एक लाख रुपए कमाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

किसी का भाई किसी की जान ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 125 करोड़ में बनाई गई थी। सुपरस्टार की ये मूवी लागत नहीं निकाल पाई थी। इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: social media

SRK की बेटी सुहाना ने बॉडीकॉन ड्रेस में लूटी महफ़िल, देखते रह गए लोग

शाहरुख़ खान की 6 सबसे महंगी कारें, कोई 8.5 CR तो कोई 12 करोड़ की

800 Cr के पटौदी पैलेस में शूट हुई रणबीर कपूर की Animal, INSIDE PHOTOS

शाहरुख खान की Dunki का ट्रेलर देख खटकी 5 बातें, 1 को बताया सबसे बकवास