शाहरुख खान की Dunki का ट्रेलर देख खटकी 5 बातें, 1 को बताया सबसे बकवास
Hindi

शाहरुख खान की Dunki का ट्रेलर देख खटकी 5 बातें, 1 को बताया सबसे बकवास

Hindi

शाहरुख खान की Film Dunki

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ को पसंद आया तो कई इसमें खामियां निकाल रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Dunki की कहानी हुई रिवील

शाहरुख खान की डंकी के दूसरे ट्रेलर में फिल्म की कहानी का कुछ रिवील किया गया है। ट्रेलर देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Dunki में दिखीं खामियां

ये तो सभी जानते है कि शाहरुख खान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्हें अपनी फिल्म डंकी से भी काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, लोगों ने डंकी में कुछ खामियां निकाली हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की आवाज

डंकी के ट्रेलर में शाहरुख खान की आवाज अलग और अजीब लग रही है, जिसे फैन्स पसंद नहीं कर रहे हैं। कईयों को उनका बोलने का स्टाइल पसंद नहीं आया और बकवास तक कह दिया।

Image credits: instagram
Hindi

SRK की आवाज में बनावटीपन

शाहरुख खान ने डंकी में अपने डायलॉग्स आवाज बदलकर बोले हैं, जो उनपर बिल्कुल भी सूट नहीं हो रहे हैं। उनका आवाज में बनावटीपन झलक रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी में शाहरुख खान का लुक

डंकी में शाहरुख खान के लुक की तुलना उनकी फिल्म जीरो के लुक से की जा रही है। आपको बता दें कि जीरो सुपरफ्लॉप फिल्म थी और अब देखना यह है डंकी का क्या होगा।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी में दिखा शाहरुख खान की फैन का लुक

ट्रेलर में देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि इसमें कुछ जगह शाहरुख खान की लुक उनकी फिल्म फैन के लुक से मैच खाता दिख रहा है, जो थोड़ा अजीब है।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी को बताया लालसिंह चड्ढा

डंकी का ट्रेलर देखने के बाद कुछ इस फिल्म को शाहरुख खान की लालसिंह चड्ढा तक कह रहे हैं। बता दें कि आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा बुरी तरह पिटीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

21 दिसंबर को रिलीज होगी डंकी

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान वाली फिल्म डंकी इसी महीने की 21 तारीख को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram

इन 10 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 400 करोड़, Animal भी लिस्ट में शामिल

Dunki में कौन है शाहरुख खान के 4 उल्लू के पट्ठे,1 है HIT हीरोइन का पति

Dunki के 8 धांसू डायलॉग, फिर चला SRK का सिक्का !

कौन है Animal-सैम बहादुर रिजेक्ट करने वाला हीरो, दे चुका है 3 BIG FLOP