इन 10 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 400 करोड़, Animal भी लिस्ट में शामिल
Bollywood Dec 05 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
1. बाहुबली 2
एस.एस. राजामौली निर्देशित और प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' ने 3 दिन में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 540 करोड़ रुपए कमा लिए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
2. RRR
राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने 3 दिन में 400 करोड़ का आंकडा पार किया और वर्ल्डवाइड 502 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
3. जवान
एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 4 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार दुनियाभर में 518 करोड़ कमाए थे। फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख़ खान हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
4. KGF Chapter 2
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील और लीड एक्टर यश हैं। इस फिल्म ने 3 दिन में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
5. पठान
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित और शाहरुख़ खान स्टार इस फिल्म ने 4 दिन में वर्ल्डवाइड 429 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।
Image credits: Facebook
Hindi
6. एनिमल
फिल्म के लीड हीरो रणबीर कपूर हैं और इसे संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म ने 4 दिन में दुनियाभर में 425 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कमाई जारी है।
Image credits: Facebook
Hindi
7. 2.0
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' ने 4 दिन में ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
8. Leo
लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली इस फिल्म ने 5 दिन में वर्ल्डवाइड 405.5 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में थलापति विजय की मुख्य भूमिका है।
Image credits: Facebook
Hindi
9. जेलर
नेल्सन दिलीप कुमार इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और सुपरस्टार रजनीकांत इसके हीरो हैं। इस फिल्म ने 7 दिन में दुनियाभर में 416 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।
Image credits: Facebook
Hindi
10 . ग़दर 2
सनी देओल स्टारर और अनिल शर्मा निर्देशित 'ग़दर 2' ने 9 दिन में दुनियाभर में 433 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।