Hindi

कौन है Animal-सैम बहादुर रिजेक्ट करने वाला हीरो, दे चुका है 3 BIG FLOP

Hindi

1 दिसंबर को रिलीज हुईं 2 फिल्में

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में 2 फिल्में रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा

हालांकि, रणबीर कपूर की एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं, सैम बहादुर उतनी पॉपुलर नहीं हुई फिर भी अच्छा कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

रणबीर-विक्की नहीं रणवीर सिंह होते हीरो

एनिमल-सैम बहादुर दोनों ही फिल्मों में लीड हीरो रणबीर कपूर-विक्की कौशल ने बेहतरीन रोल किया है, लेकिन ये रोल रणवीर सिंह करने वाले थे।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह ने रिजेक्ट की दोनों फिल्में

सामने आ रही खबरों की मानें तो एनिमल और सैम बहादुर में लीड रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद रणवीर सिंह थे। हालांकि, उन्होंने दोनों ही फिल्में रिजेक्ट कर दी।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह को ऑफर हुई थी Animal

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संदीप वांगा रेड्डी ने रणवीर सिंह से संपर्क किया था। हालांकि, रणवीर को लगा कि रोल और विषय बहुत गहरा है इसलिए उन्होंने मना कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

इसलिए रिजेक्ट की सैम बहादुर

मेघना गुलजार ने सैम बहादुर के लिए रणवीर सिंह से बात की थी, हालांकि, उस दौरान वह फिल्म 83 में बिजी थे और दोबारा बायोपिक करने के मूड में नहीं थे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप रही रणवीर सिंह की 83

महामारी के बाद रणवीर सिंह की पहली बड़ी रिलीज 83 थी, जो भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 विश्व कप जीत की कहानी थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

जयेशभाई जोरदार-सर्कस सुपरफ्लॉरप

रणवीर सिंह की फिल्में जयेशभाई जोरदार-सर्कस तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि, इस साल आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने रणवीर के करियर को बचा लिया।

Image credits: instagram

Sam Bahadur V/S Animal, रणबीर कपूर से कितना पीछे छूटे विक्की कौशल

Animal की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ! सोमवार को कमा डाले इतने करोड़

परफेक्ट दिखना है तो Animal की Tripti Dimri की तरह चुनें आउटफिट

इस स्टार किड ने सालों से नहीं दी एक भी HIT, पिछली फिल्म 1 लाख पर सिमटी