Hindi

Dunki में कौन है शाहरुख खान के 4 उल्लू के पट्ठे,1 है HIT हीरोइन का पति

Hindi

शाहरुख खान की Dunki Trailer

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। रिलीज हुआ ट्रेलर काफी मजेदार और एक्शन-इमोशन से भरा पड़ा है।

Image credits: instagram
Hindi

कब रिलीज होगी शाहरुख खान की Dunki

शाहरुख खान की फिल्म Dunki इसी महीने की 21 तारीख को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डंकी शाहरुख की इस साल रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है।

Image credits: instagram
Hindi

120 करोड़ में बनी है Dunki

शाहरुख खान की फिल्म Dunki को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने 120 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म को रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

Dunki के 4 उल्लू के पट्ठे

शाहरुख खान फिल्म डंकी में 4 लोगों को उल्लू के पट्ठे कहते हैं, जो उनके खास दोस्त हैं। ये हैं तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर।

Image credits: instagram
Hindi

बल्ली अनिल ग्रोवर

डंकी में शाहरुख खान बल्ली को उल्लू का पट्ठा कहते हैं। अनिल ग्रोवर ने बल्ली का रोल प्ले किया है। फिल्म में बल्ली हेयर कटिंग सलून में काम करता है।

Image credits: instagram
Hindi

बग्गू विक्रम कोचर

डंकी में शाहरुख खान बग्गू को उल्लू का पट्ठा कहते हैं, जो विक्रम कोचर हैं। बग्गू कपड़े की दुकान में काम करता है।

Image credits: instagram
Hindi

सुखी विक्की कौशल

डंकी में विक्की कौशल सुखी का किरदार निभा रहे हैं। एसआरके सुखी को भी को उल्लू का पट्ठा कहते हैं। सुखी लंदन जाकर नौकरी के सपने देखता है। बता दें कि विक्की, कैटरीना कैफ के पति हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मन्नू तापसी पन्नू

डंकी में शाहरुख खान के उल्लू के पट्ठे की गैंग में मन्नू भी है यानी तापसी पन्नू। मन्नू, हार्डी (शाहरुख खान) के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है और उसका सपना भी लंदन जाना है।

Image credits: instagram

Dunki के 8 धांसू डायलॉग, फिर चला SRK का सिक्का !

कौन है Animal-सैम बहादुर रिजेक्ट करने वाला हीरो, दे चुका है 3 BIG FLOP

Sam Bahadur V/S Animal, रणबीर कपूर से कितना पीछे छूटे विक्की कौशल

Animal की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ! सोमवार को कमा डाले इतने करोड़