Hindi

शाहरुख़ खान की 6 सबसे महंगी कारें, कोई 8.5 CR तो कोई 12 करोड़ की

Hindi

शाहरुख़ खान ने खरीदी नई कार

शाहरुख़ खान ने नई कार खरीदी है। यह कार भारत में हुंडई की इलेक्ट्रिक क्रांति की शुरुआत करने वाली आयनिक 5 EV है, जिसकी कीमत 45.95 लाख रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

कई महंगी कारों के मालिक हैं शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान के पास कई लग्जरी कारें हैं। इनमें कुछ की कीमत तो 8 करोड़ रुपए से लेकर 12 करोड़ रुपए तक है। एक नजर डालिए शाहरुख़ की 6 सबसे महंगी कारों पर...

Image credits: Social Media
Hindi

1. बुगाती

शाहरुख़ खान के पास सबसे महंगी कार बुगाती है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ इस कार की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

2. बेंटले कॉन्टिनेंटल GT

शाहरुख़ खान के गैरेज में बेंटले कॉन्टिनेंटल GT कार है। इस कार की कीमत 8.45 करोड़ रुपए तक जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. रोल्स रॉयस कुलिनन

शाहरुख़ खान के पास रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज है, जिसकी कीमत 8.2 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप

जानकारी के मुताबिक़, रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी शाहरुख़ खान के गैरेज में शामिल है। कार की कीमत 4.35 करोड़ रुपए तक जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. BMW i8

SRK के लग्जरी कारों के कलेक्शन में BMW i8 शामिल है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, इस कार की कीमत 2.62 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

6. टोयोटा लैंड क्रूजर

SRK के गैरेज में टोयोटा लैंड क्रूजर है। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 2.39 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

SRK के पास 1 करोड़ से ऊपर की ये कारें भी

शाहरुख़ के गैरेज में 1 करोड़ से ऊपर की कीमत वाली BMW 7 सीरीज, BMW 6 सीरीज, ऑडी 8 L, रेंज रोवर स्पोर्ट्स जैसी करें भी मौजूद हैं।

नोट : आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर।

Image credits: Social Media

800 Cr के पटौदी पैलेस में शूट हुई रणबीर कपूर की Animal, INSIDE PHOTOS

शाहरुख खान की Dunki का ट्रेलर देख खटकी 5 बातें, 1 को बताया सबसे बकवास

इन 10 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 400 करोड़, Animal भी लिस्ट में शामिल

Dunki में कौन है शाहरुख खान के 4 उल्लू के पट्ठे,1 है HIT हीरोइन का पति