29 साल छोटी एक्ट्रेस संग रेप सीन कर फंसे बॉबी देओल, अब दी यह सफाई
Bollywood Dec 11 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
विवादों में 'एनिमल'
रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' हर दिन नए विवादों में घिर रही है। अब इसमें बॉबी देओल द्वारा उनकी तीसरी पत्नी बनी मानसी तक्षक के रेप सीन पर विवाद छाया हुआ है।
Image credits: Facebook
Hindi
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अबरार यानी बॉबी देओल के द्वारा मानसी तक्षक के किरदार के रेप सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। लोग इस मैरिटल रेप सीन की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी देओल ने तोड़ी रेप सीन पर चुप्पी
मैरिटल रेप सीन पर बॉबी देओल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "इसने मेरे अंदर की कुछ चीज़ को बाहर ला दिया।"
Image credits: Facebook
Hindi
रेप सीन में बॉबी देओल को नहीं हुई हिचकिचाहट
बॉबी ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, "जब मैं यह सीन कर रहा था, तब मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। मैं बस अपना किरदार निभा रहा था।"
Image credits: Facebook
Hindi
रेप सीन पर बॉबी देओल ने यह भी कहा
54 साल के बॉबी देओल ने आगे बताया कि वे एक दुष्ट आदमी का किरदार निभा रहे थे, जो महिलाओं को इसी तरह ट्रीट करता है। वह ऐसा ही है और उन्होंने उसे उसी तरह पर्दे पर उतारा।
Image credits: Facebook
Hindi
मानसी तक्षक ने दी थी सीन पर सफाई
हाल ही में 25 साल की मानसी ने रेप सीन पर सफाई दी थी और फिल्म का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि अगर असल जीवन में किसी के साथ ऐसा हो तो वह वाकई चौंकाने वाला होगा।
Image credits: Facebook
Hindi
क्यों फिल्म में डाला गया यह रेप सीन?
मानसी ने कहा कि यह बॉबी देओल के किरदार को एस्टाब्लिश करने का सही तरीका था कि उनके खलनायक के रोल से रणबीर कपूर के किरदार से भी बदतर होने की उम्मीद की जा सकती है।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही 'एनिमल'
'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। इस फिल्म ने महज 10 दिन में भारत में 400 करोड़ और दुनियाभर में 700 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।