बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान नवाब हैं। वे पटौदी घराने के मुखिया हैं। सैफ के पास पुश्तैनी महल है, जो साइज और कीमत में किसी भी सुपरस्टार के बंगले को बौना कर देता है।
हरियाणा में पटौदी पैलेस ( Pataudi Palace in Haryana ) मौजूदा समय में सैफ अली खान के मालिकाना हक में है, ये किसी भी भारतीय स्टार का सबसे महंगा घर है।
रिपोर्टों के मुताबिक हजारों स्कावायर फीट में फैले इस विशाल महल की कीमत 800 करोड़ रुपये है। इसकी तुलना में, शाहरुख की मन्नत की कीमत कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये है।
वहीं मिलेनियम स्टार अमिताभ का जलसा की मार्केट वैल्यू लगभग 120 करोड़ रुपये बताई जाती है। प्रतीक्षा की कीमत तकरीबन 50 करोड़, वहीं जनक में उनका ऑफिस है इसकी कीमत 50 करोड़ है।
पटौदी पैलेस सैफ के दादा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवाब इफ्तिकार अली खान पटौदी ने बनवाया गया था।
सैफ के दादा ने इस हवेली को आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल से डिजाइन कराया था। इसे कई बार रिडाजाइन किया गया, आखिरकार इसने महल की तरह आकार ले लिया ।
पटौदी फैमिली ने इस महल को नीमराणा होटल्स नेटवर्क को लीज पर दिया हुआ था। वो इसे लग्जरी होटल के तौर पर चला रहे थे।
सैफ अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिला है, वह फिल्मों से मिले पैसे से वापस हासिल किया है। इसके लिए हमने कड़ी मेहनत की है।
सैफ अली खान की पूरी फैमिली सर्दियों में इसी महल में आकर ठहरती है। सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सारा अली खान के लिए ये फेवरेट डेस्टीनेशन है।