Hindi

800 CR के घर में रहते हैं ये 3 स्टार,SRK के मन्नत से महंगा है ये पैलेस

Hindi

घर नहीं महल में रहते हैं सैफ अली खान

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान नवाब हैं। वे पटौदी घराने के मुखिया हैं। सैफ के पास पुश्तैनी महल है, जो साइज और कीमत में किसी भी सुपरस्टार के बंगले को बौना कर देता है।

Image credits: instagram
Hindi

पटौदी पैलेस सैफ अली खान का मालिकाना हक़

हरियाणा में पटौदी पैलेस ( Pataudi Palace in Haryana ) मौजूदा समय में सैफ अली खान के मालिकाना हक में है, ये किसी भी भारतीय स्टार का सबसे महंगा घर है।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान के मन्नत से 4 गुना महंगा

रिपोर्टों के मुताबिक हजारों स्कावायर फीट में फैले इस विशाल महल की कीमत 800 करोड़ रुपये है। इसकी तुलना में, शाहरुख की मन्नत की कीमत कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

अमिताभ के तीन बंगलों से ज्यादा पटौदी पैलेस की कीमत

वहीं मिलेनियम स्टार अमिताभ का जलसा की मार्केट वैल्यू लगभग 120 करोड़ रुपये बताई जाती है। प्रतीक्षा की कीमत तकरीबन 50 करोड़, वहीं जनक में उनका ऑफिस है इसकी कीमत 50 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ के ग्रांडफादर ने बनाया पटौदी पैलेस

पटौदी पैलेस सैफ के दादा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवाब इफ्तिकार अली खान पटौदी ने बनवाया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

हवेली का था प्लान बन गया महल

सैफ के दादा ने इस हवेली को आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल से डिजाइन कराया था। इसे कई बार रिडाजाइन किया गया, आखिरकार इसने महल की तरह आकार ले लिया ।

Image credits: instagram
Hindi

होटल के लिए दिया लीज़ पर

पटौदी फैमिली ने इस महल को नीमराणा होटल्स नेटवर्क को लीज पर दिया हुआ था। वो इसे लग्जरी होटल के तौर पर चला रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

होटल मालिक को चुकानी पड़ी बड़ी रकम

सैफ अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि  “मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिला है, वह फिल्मों से मिले पैसे से वापस हासिल किया है। इसके लिए हमने कड़ी मेहनत की है।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ-करीना-सारा का है फेवरेट

सैफ अली खान की पूरी फैमिली सर्दियों में इसी महल में आकर ठहरती है। सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सारा अली खान के लिए ये फेवरेट डेस्टीनेशन है।

Image credits: v

23000 Cr की दौलत, करन जौहर नहीं तो कौन है देश का सबसे अमीर फिल्ममेकर

दूसरे रविवार इन 10 मूवी ने कमाए सबसे ज्यादा, TOP 3 में ना SRK ना सलमान

ये 10 बॉलीवुड फ़िल्में दुनियाभर में सबसे कमाऊ, 7 खान सुपरस्टार्स की

कौन है बॉलीवुड सुपरस्टार का ये दामाद, जो चलाता है 7000 करोड़ की कंपनी