क्या है बॉबी देओल का असली नाम? आखिर किसकी वजह से यह बदला गया
Hindi

क्या है बॉबी देओल का असली नाम? आखिर किसकी वजह से यह बदला गया

56 साल के हुए बॉबी देओल
Hindi

56 साल के हुए बॉबी देओल

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में सुपरस्टार धर्मेन्द्र के घर हुआ था। वे धर्मेन्द्र के छोटे बेटे हैं।

Image credits: Facebook
कुछ और है बॉबी देओल का असली नाम
Hindi

कुछ और है बॉबी देओल का असली नाम

बॉबी देओल का असली नाम कुछ और है। जी हां, बॉबी उनका निक नेम है, जबकि उनका असली नाम विजय सिंह देओल है।

Image credits: Facebook
विजय सिंह देओल कैसे बने बॉबी देओल
Hindi

विजय सिंह देओल कैसे बने बॉबी देओल

2024 में एक इंटरव्यू के दौरान खुद बॉबी देओल ने अपना असली नाम बताया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि आखिर वे विजय सिंह देओल से बॉबी देओल कैसे बन गए।

Image credits: Facebook
Hindi

कजिन ने दिया था निकनेम बॉबी

बॉबी ने कर्ली टेल्स के स्पेशल सेगमेंट सन्डे ब्रंच में बताया था कि उनके कजिन ने उन्हें बॉबी निक नाम दिया और यही उनकी पहचान बन गया।

Image credits: Facebook
Hindi

पंजाबियों में है निकनेम का ट्रेडिशन

बॉबी के मुताबिक़, पंजाबियों में बच्चों के निकनेम का ट्रेडिशन है। ठीक  बंगालियों में 'डाक नाम' की परम्परा की तरह। उन्होंने बताया था कि देओल फैमिली में सभी का कुछ न कुछ निकनेम है।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी देओल ने अपने बच्चों को कोई निकनेम नहीं दिया

बॉबी ने इसी बातचीत में यह भी कहा था कि वे निकनेम वाली परम्परा के खिलाफ हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने बच्चों आर्यमान और धरम को कोई निकनेम नहीं दिया।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बॉबी देओल को पिछली बार नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर 'डाकू महाराज' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1', 'हाउसफुल 5', 'अल्फा' और 'जन नायगन' शामिल हैं।

Image credits: Facebook

SRK ने क्यों किया 60 में 30 के दिखते रहने का दावा, वाकई गजब ये रुटीन

लाजवाब सजावट+क्लासी लुक, बॉबी देओल के घर के हर कोने से झलकती रईसी, PIX

Republic Day: ट्रेडीशनल लुक में इस कपूर एक्ट्रेस ने की फ्लैग होस्टिंग

2025 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी SKY FORCE, देखें टॉप 5 में कौन-कौन?