क्या है बॉबी देओल का असली नाम? आखिर किसकी वजह से यह बदला गया
Bollywood Jan 27 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
56 साल के हुए बॉबी देओल
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में सुपरस्टार धर्मेन्द्र के घर हुआ था। वे धर्मेन्द्र के छोटे बेटे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
कुछ और है बॉबी देओल का असली नाम
बॉबी देओल का असली नाम कुछ और है। जी हां, बॉबी उनका निक नेम है, जबकि उनका असली नाम विजय सिंह देओल है।
Image credits: Facebook
Hindi
विजय सिंह देओल कैसे बने बॉबी देओल
2024 में एक इंटरव्यू के दौरान खुद बॉबी देओल ने अपना असली नाम बताया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि आखिर वे विजय सिंह देओल से बॉबी देओल कैसे बन गए।
Image credits: Facebook
Hindi
कजिन ने दिया था निकनेम बॉबी
बॉबी ने कर्ली टेल्स के स्पेशल सेगमेंट सन्डे ब्रंच में बताया था कि उनके कजिन ने उन्हें बॉबी निक नाम दिया और यही उनकी पहचान बन गया।
Image credits: Facebook
Hindi
पंजाबियों में है निकनेम का ट्रेडिशन
बॉबी के मुताबिक़, पंजाबियों में बच्चों के निकनेम का ट्रेडिशन है। ठीक बंगालियों में 'डाक नाम' की परम्परा की तरह। उन्होंने बताया था कि देओल फैमिली में सभी का कुछ न कुछ निकनेम है।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी देओल ने अपने बच्चों को कोई निकनेम नहीं दिया
बॉबी ने इसी बातचीत में यह भी कहा था कि वे निकनेम वाली परम्परा के खिलाफ हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने बच्चों आर्यमान और धरम को कोई निकनेम नहीं दिया।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉबी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बॉबी देओल को पिछली बार नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर 'डाकू महाराज' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1', 'हाउसफुल 5', 'अल्फा' और 'जन नायगन' शामिल हैं।