धर्मेंद्र की छोटी बहू के ऐसे हैं ठाठ, पति बॉबी देओल से ज्यादा है दौलत
Bollywood Jan 24 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बॉबी देओल की पत्नी का बर्थडे
बॉबी देओल की पत्नी तान्या का आज यानी 24 जनवरी को बर्थडे है। बॉबी ने पत्नी को गले लगाकर एक फोटो शेयर की और बर्थडे विश किया।
Image credits: instagram
Hindi
बिजनेस वुमन है तान्या देओल
आपको बता दें कि धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या देओल एक बिजनेस वुमन है। वे इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस करती हैं। इस बिजनेस से वे करोड़ों कमाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
तान्या देओल है कॉस्ट्यूम डिजाइनर
बॉबी देओल की पत्नी इंटीरियर डिजाइनिंग के अलावा कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम करती हैं। तान्या ने कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
करोड़ों की मालकिन है तान्या देओल
रिपोर्ट्स की मानें तो तान्या देओल करोड़ों की मालकिन है। तान्या करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। वहीं, बॉबी देओल के पास 70 करोड़ की संपत्ति है।
Image credits: instagram
Hindi
तान्या देओल के पिता मल्टी मिलेनियर
आपको बता दें कि तान्या देओल के पिता भी एक मल्टी मिलेनयर बिजनेसमैन रहे हैं। उनका नाम देवेंद्र अहूजा है। उनके गुजर जाने के बाद तान्या ही उनका बिजनेस संभाल रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइमलाइट से दूर रहती हैं तान्या देओल
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनका ज्यादातर टाइम बिजनेस में बीतता है। वहीं, वे कभी-कभी फैमिली फंक्शन्स में नजर आती हैं।