औरतें बस S*X के लिए चाहिए, डायरेक्टर की बात सुन सन्न हुई SRK की हीरोइन
Bollywood Jan 24 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
सुचित्रा की किताब ने मचाया बवाल
सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की सला 2013 में आई किताब ड्रामा क्वीन उनके लाइफ के अलावा बॉलीवुड के कई राज पर से पर्दा उठाती है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सुचित्रा कृषणमूर्ति ने किया हिट मूवी में काम
सुचित्रा कृषणमूर्ति ने शाहरुख खान की कभी हां कभी ना में लीड एक्ट्रेस का रोल किया था । उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ My Wife's Murder और Rann में भी काम किया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रामू के सामने रखा शादी का प्रस्ताव
ड्रामा क्वीन बुक में सुत्रित्रा कृष्णमूर्ति ने उस घटना का भी जिक्र किया है, जब उन्होंने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा को शादी की प्रपोजल दिया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रामू को भिजवाया संदेश
सुत्रित्रा ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने एक बार राम गोपाल वर्मा को एक मैसेज भेजा था, "रामू क्या तुम मुझसे शादी करोगे?"
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
फिर खुद जाकर की शादी की बात
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इसमें खुलासा किया कि इसके बाद वह राम गोपाल वर्मा से उनके ऑफिस में मिलीं और शादी को लेकर उनसे चर्चा की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
फिल्म मेकर ने सिरे से खारिज किया प्रस्ताव
तब राम गोपाल वर्मा ने कहा "सुचित्रा, मुझे लगता है कि आपने मुझे पूरी तरह से गलत समझा है। हम बिल्कुल भी एक जैसे नहीं हैं। मैं शादी जैसे रिश्तों पर विश्वास नहीं करता।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
महिलाओं को बस उपभोग की वस्तु समझते थे रामू
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैं महिलाओं का इस्तेमाल केवल सेक्स के लिए करता हूं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
फिगर पर ही टिकी रहती थी डायरेक्टर की निगाहें
रामू ने आगे कहा कि मुझे महिलाओं की बॉडी पसंद है, लेकिन उनकी राय और दिमाग नहीं । महिला को देखा जाना चाहिए पर उसे सुना नहीं जाना चाहिए।"