सिंगर और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की सला 2013 में आई किताब ड्रामा क्वीन उनके लाइफ के अलावा बॉलीवुड के कई राज पर से पर्दा उठाती है।
सुचित्रा कृषणमूर्ति ने शाहरुख खान की कभी हां कभी ना में लीड एक्ट्रेस का रोल किया था । उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ My Wife's Murder और Rann में भी काम किया था।
ड्रामा क्वीन बुक में सुत्रित्रा कृष्णमूर्ति ने उस घटना का भी जिक्र किया है, जब उन्होंने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा को शादी की प्रपोजल दिया था।
सुत्रित्रा ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने एक बार राम गोपाल वर्मा को एक मैसेज भेजा था, "रामू क्या तुम मुझसे शादी करोगे?"
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इसमें खुलासा किया कि इसके बाद वह राम गोपाल वर्मा से उनके ऑफिस में मिलीं और शादी को लेकर उनसे चर्चा की थी।
तब राम गोपाल वर्मा ने कहा "सुचित्रा, मुझे लगता है कि आपने मुझे पूरी तरह से गलत समझा है। हम बिल्कुल भी एक जैसे नहीं हैं। मैं शादी जैसे रिश्तों पर विश्वास नहीं करता।
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैं महिलाओं का इस्तेमाल केवल सेक्स के लिए करता हूं।
रामू ने आगे कहा कि मुझे महिलाओं की बॉडी पसंद है, लेकिन उनकी राय और दिमाग नहीं । महिला को देखा जाना चाहिए पर उसे सुना नहीं जाना चाहिए।"