Hindi

70 के दशक की वो 5 हीरोइन जो हीरो पर पड़ी भारी, 2 की हुई रहस्यमयी मौत

Hindi

70 के दशक ने बदला बॉलीवुड ?

बॉलीवुड में 70 का दशक गेमचेंजर माना जा सकता है। इस दौर में कई एक्ट्रेसेस ने अपनी अदाओं और बोल्डनेस से दर्शकों को दीवाना बना दिया, वे आज भी ब्यूटी के लिए रोल मॉडल बनी हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

बोल्ड अंदाज ने दिलाई पॉप्युलैरिटी

70 से 80 के दशक में कई खूबसूरत और ग्लैमरस डीवा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री हुई, परवीन बॉबी, जीनत अमान, रेखा, डिंपल कपाड़िया, श्रीदेवी ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया ।

Image credits: social media
Hindi

परवीन बॉबी

परवीन बॉबी की अमिताभ बच्चन की जोड़ी एकदम परफेक्ट मानी जाती रही है। उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया , जिसमें 10 सुपरडुपर हिट साबित हुई ।

Image credits: social media
Hindi

छोटा रहा परवीन का करियर

परबीन बॉबी की हाइट उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेस से अलग खड़ा करती थी, बावजूद इसके उनका करियर जल्दी ढलान पर आ गया था।

Image credits: social media
Hindi

PM रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

परबीन बॉबी जब फिल्मों से दूर हुईं, तो उनके साथ कोई नहीं था। गैंगरीन और भूख की वजह से उनकी मौत हुई, परिजनों ने लाश नहीं ली, फिर महेश भट्ट की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया ने राज कपूर निर्देशित बॉबी से अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसमें बिकिनी सीन पर खासा बवाल भी मचा था। फिर सागर मूवी के एक सीन के लिए भी उन्हें भला-बुरा सुनना पड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

राजेश खन्ना से टूटा रिश्ता

डिंपल कपाड़िया ने खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी करके सबको चौंका दिया था। हालांकि बाद में उन्हें अहसास हुआ कि ये रिश्ता उनके लिए बोझ से ज्यादा कुछ नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान

बॉलीवुड की डीवा ने बिकिनी में कोहराम मचा दिया था। इनकी जोड़ी भी अमिताभ बच्चन के साथ खूब जमी। दोनों की हाइट एकदम परफेक्ट मैच थी। फिल्मों से पहले जीनत अमान मॉडिलिंग किया करती थी।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत को मिला धोखा

मिस इंडिया पेजेंट में जीनत अमान को फर्स्ट प्रिसेंस का टाइटल और सेकंड पोजीशन मिली थी। संजय खान से प्यार और शादी के बाद उन्हें रुसवाइयां मिली ।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा

रेखा बॉलीवुड की ऐसी डीवा हैं, जिनका दौर कभी गया ही नहीं, वे आज भी खुद को मेंटेन रखती हैं। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में और लव स्टोरी तब भी हिट थी. आज भी चर्चाओं में रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

हमेशा सुहागन रहती हैं रेखा

रेखा की खूबसूरती की मिसाल दी जाती है। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही है। पति की मौत के बाद भी वे हमेशा सिंदूर और बिंदी लगाए दिखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

श्रीदेवी

बड़ी आंखें, सुंदर चेहरा और जबरदस्त अदाकारी, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में एंट्री करने वाली श्रीदेवी ने पुराना और नया दोनों दौर में अपनी अदायगी से दर्शकों को बांधे रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रीदेवी की मौत पर हुआ बवाल

श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की, जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। बेहद रहस्यमयी हालातों में दुबई के एक होटल के बाथटब में उनकी लाश मिली थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA

लगातार FLOP इन STARS ने छोड़ी इंडस्ट्री, लिस्ट में सलमान खान का भाई भी

बॉलीवुड का सबसे FLOP हीरो, 22 साल में की 20 फिल्म, एक भी नहीं हुई HIT

बेटी के फंक्शन में अभिषेक-ऐश्वर्या, तलाक की अफवाह पर लगाया फुल स्टॉप

इतने खूबसूरत घर में रहती हैं Yami Gautam, देखें 8 इनसाइड PHOTOS