बॉलीवुड में 70 का दशक गेमचेंजर माना जा सकता है। इस दौर में कई एक्ट्रेसेस ने अपनी अदाओं और बोल्डनेस से दर्शकों को दीवाना बना दिया, वे आज भी ब्यूटी के लिए रोल मॉडल बनी हुई हैं।
70 से 80 के दशक में कई खूबसूरत और ग्लैमरस डीवा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री हुई, परवीन बॉबी, जीनत अमान, रेखा, डिंपल कपाड़िया, श्रीदेवी ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया ।
परवीन बॉबी की अमिताभ बच्चन की जोड़ी एकदम परफेक्ट मानी जाती रही है। उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया , जिसमें 10 सुपरडुपर हिट साबित हुई ।
परबीन बॉबी की हाइट उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेस से अलग खड़ा करती थी, बावजूद इसके उनका करियर जल्दी ढलान पर आ गया था।
परबीन बॉबी जब फिल्मों से दूर हुईं, तो उनके साथ कोई नहीं था। गैंगरीन और भूख की वजह से उनकी मौत हुई, परिजनों ने लाश नहीं ली, फिर महेश भट्ट की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
डिंपल कपाड़िया ने राज कपूर निर्देशित बॉबी से अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसमें बिकिनी सीन पर खासा बवाल भी मचा था। फिर सागर मूवी के एक सीन के लिए भी उन्हें भला-बुरा सुनना पड़ा था।
डिंपल कपाड़िया ने खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी करके सबको चौंका दिया था। हालांकि बाद में उन्हें अहसास हुआ कि ये रिश्ता उनके लिए बोझ से ज्यादा कुछ नहीं।
बॉलीवुड की डीवा ने बिकिनी में कोहराम मचा दिया था। इनकी जोड़ी भी अमिताभ बच्चन के साथ खूब जमी। दोनों की हाइट एकदम परफेक्ट मैच थी। फिल्मों से पहले जीनत अमान मॉडिलिंग किया करती थी।
मिस इंडिया पेजेंट में जीनत अमान को फर्स्ट प्रिसेंस का टाइटल और सेकंड पोजीशन मिली थी। संजय खान से प्यार और शादी के बाद उन्हें रुसवाइयां मिली ।
रेखा बॉलीवुड की ऐसी डीवा हैं, जिनका दौर कभी गया ही नहीं, वे आज भी खुद को मेंटेन रखती हैं। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्में और लव स्टोरी तब भी हिट थी. आज भी चर्चाओं में रहती है।
रेखा की खूबसूरती की मिसाल दी जाती है। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही है। पति की मौत के बाद भी वे हमेशा सिंदूर और बिंदी लगाए दिखती हैं।
बड़ी आंखें, सुंदर चेहरा और जबरदस्त अदाकारी, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में एंट्री करने वाली श्रीदेवी ने पुराना और नया दोनों दौर में अपनी अदायगी से दर्शकों को बांधे रखा।
श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की, जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे। बेहद रहस्यमयी हालातों में दुबई के एक होटल के बाथटब में उनकी लाश मिली थी।