Hindi

बॉलीवुड में बनती Oppenheimer तो कैसी होती स्टार कास्ट? AI से जानिए

Hindi

ओपेनहाइमर का बॉलीवुड ट्विस्ट

बॉलीवुड ट्विस्ट के साथ ओपेनहाइमर को देखना काफी दिलचस्प है । इंस्टाग्राम पेज साइकेडेलिक आर्ट पर शेयर की गई तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की गई है।

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

शाहरुख खान बने ओपेनहाइमर

AI इमेज के जरिए यदि शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ओपेनहाइमर ( Oppenheimer ) का किरदार निभाते  तो उनका लुक कुछ इस तरह दिखता ।

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

आमिर खान का परफेक्ट लुक

फैंस में इस बात का भी एक्साइटमेंट है कि  आमिर खान इस फिल्म में होते तो कैसे दिखते। ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल मिडजर्नी का उपयोग करके बनाई गई हैं। 

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

आलिया भट्ट का स्टनिंग लुक

नसीरुद्दीन शाह, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, आमिर खान, राजकुमार राव और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड एक्टर्स की   ओपेनहाइमर एक्टर्स के साथ मैच करती  AI इमेज इंस्टा पर  शेयर की गई हैं। 

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

ओपनहाइमर की पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

ओपनहाइमर फिल्म रिलीज होते ही इसकी पूरी दुनिया में चर्चा है। कई लोगों ने इसकी स्टोरी, सिनेमेटोग्राफी और डायरेक्शन की जमकर तारीफ की है।

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

अनुपम खेर का परफेक्ट लुक

ओपेनहाइमर कैरेक्टर को बॉलीवुड एक्टर के साथ मैच करने वाली एआई इमेज पर फैंस ने जमकर कॉमेंट किए हैं।

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

अल्बर्ट आइंसटीन के लुक में नसीरुद्दीन शाह

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा "शाहरुख खान, नसीरुद्दीन शाह परफेक्ट हैं।" वहीं दूसरे ने लिखा "रणदीप हुड्डा को ओपेनहाइमर के रूप में जरुर आज़माएं।"

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

अनुष्का शर्मा की इमेज भी की जा रही पसंद

ओपनहाइमर की एआई इमेज को बेहद पसंद किया गया है। यूजर ने लिखा, "यह बहुत अच्छा है। अपनी कला से प्यार करें, अपने काम से प्यार करें ।

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

राजकुमार राव नहीं किसी से कम

ओपेनहाइमर इंडिया में बेहतरीन बिजनेस कर रही है। ये मूवी जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। 

Image credits: wild.trance instagram

इस एक्टर की 57 फ़िल्में रहीं फ्लॉप, निर्माताओं को लगा 1000 करोड़ का घाटा

जब फिल्मों में औरत बन छा गए 10 हीरो, 1 को पहचानना मुश्किल

एक्ट्रेस ही नहीं बिजनेस भी संभालती हैं तापसी पन्नू, करती हैं बंपर कमाई

अगस्त में रिलीज होंगी ये 9 हिंदी फ़िल्में, 3 के बीच होगा कड़ा घमासान