Hindi

अगस्त में रिलीज होंगी ये 9 हिंदी फ़िल्में, 3 के बीच होगा बड़ा घमासान

Hindi

1. लफ्जों में प्यार'

4 अगस्त को डायरेक्टर राजा राजदीप गिरी और धीरज मिश्रा की फिल्म 'लफ्जों में प्यार' रिलीज होगी। फिल्म में अनीता राज, जरीना वहाब और विवेक आनंद मिश्रा जैसे स्टार्स की अहम भूमिका होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

2. कोट

अक्षय दत्त और कुमार अभिषेक के निर्देशन वाली 'कोट' 4 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में संजय मिश्रा, विवान शाह और आमिर अली शैक की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

3. जेलर

10 अगस्त को रजनीकांत स्टारर 'जेलर' रिलीज होगी।तमिल भाषा की इस पैन इंडिया फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार हैं और इसमें मोहनलाल और जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

4. ग़दर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म में मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा भी दिखेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

5. OMG 2

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के डायरेक्टर अमित राय हैं। फिल्म में यामी गौतम की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

6. अकेली

18 अगस्त को नुसरत भरूचा अभिनीत अकेली सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है। फिल्म में ताशी हलेवी और निशांत दहिया जैसे एक्टर्स भी दिखेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

7. घूमर

आर. बाल्की के डायरेक्शन में बनी 'घूमर' 18 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, शबाना आजमी और अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

8. ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज होगी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परेश रावल भी अहम रोल में दिखेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

9. पांच कृति फाइव एलिमेंट्स

डायरेक्टर संजय भार्गव की फिल्म 'पांच कृति फाइव एलिमेंट्स' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में ब्रिजेन्द्र काला, कुरंगी विजयश्री नागराज और सागर वाही जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Image credits: Twitter

तापसी पन्नू के 8 देसी लुक्स देख हार बैठेंगे दिल, आप भी करें ट्राई

देश का सबसे अमीर फिल्मी खानदान, जिसके आगे नहीं टिकते कपूर्स-बच्चन्स तक

सावन में शिव भक्ति में लीन दिखे संजय दत्त, भोलेनाथ का किया अभिषेक

Gadar 2 स्टार्स की फीस: जानें 22 साल में कितनी बढ़ी सनी-अमीषा की सैलरी