Hindi

सावन में शिव भक्ति में लीन दिखे संजय दत्त, भोलेनाथ का किया अभिषेक

Hindi

संजय दत्त ने किया शिव पूजन

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में सावन के शुभ महीने पर मुंबई में अपने घर पर पूजा रखी।

Image credits: sanjay dutt instagram
Hindi

संजय दत्त ने घर पर स्थापित किया बड़ा शिवलिंग

संजय दत्त के घर की वायरल पिक्स में उनकेे घर की भी झलक देखी जा सकती है। शिव पूजा छत पर आयोजित की गई थी। तस्वीरों में कई पंडित नजर आ रहे हैं।

Image credits: sanjay dutt instagram
Hindi

शिव भक्ति में डूबे दिखे संजय दत्त

संजय दत्त ने शिव की पूजन के दौरान सफेद कुर्ता पैजामा पहना हुआ था । उन्होंने पूरे विधि विधान से भगवान भोलेनाथ का पूजन- अर्चन किया ।

Image credits: sanjay dutt instagram
Hindi

संजय दत्त ने शेयर की तस्वीरें

संजय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''आज शानदार शिव पूजा की, धन्यवाद श्रीउदयाचार्यजी, हर हर महादेव!”

Image credits: sanjay dutt instagram
Hindi

संजय दत्त को फैंस ने दिए कॉम्प्लीमेंट

संजय दत्त को रिप्लाई करते हुए कई फैंस ने हर-हर महादेव और बम भोले कॉमेंट किए हैं। कई फैंस ने इमोजी शेयर करते हुए संजू बाबा से अपना प्यार जताया है।

Image credits: sanjay dutt instagram
Hindi

संजय दत्त का अपकमिंग प्रोजेक्ट

संजय दत्त अगली बार लोकेश कनगराज की  फिल्म लियो में दिखाई देंगे। उनके जन्मदिन पर फिल्म मेकर ने संजय की पहली झलक शेयर की थी।

Image credits: sanjay dutt instagram
Hindi

KGF: Chapter 2 से की साउथ इंडस्ट्री में एंट्री

लियो के जरिए संजय दत्त अब तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं । इसके पहले संजय दत्त ने यश के साथ  ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म KGF: Chapter 2 के साथ साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था।

Image credits: sanjay dutt instagram

Gadar 2 स्टार्स की फीस: जानें 22 साल में कितनी बढ़ी सनी-अमीषा की सैलरी

किसी का रोमांस, तो किसी का विवाद, इन 11 सेलेब्स के नाम रही जुलाई

9 साल में कियारा आडवाणी ने की 17 फ़िल्में, 6 हिट, एक 1 करोड़ पर सिमटी

पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने चार्ज किए 1 Cr, माधुरी-जूही नहीं तो कौन ?