Hindi

9 साल में कियारा आडवाणी ने की 17 फ़िल्में, 6 हिट, एक 1 करोड़ पर सिमटी

Hindi

31 साल की हुईं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी 31 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ। वे 9 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं और अब तक 17 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें से सिर्फ 6 हिट रहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

2014 में कियारा ने किया डेब्यू

कियारा आडवाणी की पहली फिल्म 'फग्ली' 2014 में आई, जो 12.28 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही। कियारा आडवाणी की पहली हिट 'एम.एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' 2016 में आई, जिसने 133.04 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Instagram
Hindi

2017 में आई मशीन' फ्लॉप रही

2017 में कियारा आडवाणी ने फिल्म 'मशीन' में काम किया, 3.14 करोड़ रुपए पर सिमट गई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा ने 2018 में तेलुगु फिल्मों में कदम रखा

कियारा ने 2018 में तेलुगु फिल्म 'भारत अने नेनू' की। इस हिट फिल्म ने 160 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। इसी साल उन्हें OTT पर 'लस्ट स्टोरीज' में देखा गया, जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।

Image credits: Instagram
Hindi

2019 में कियारा ने 2 सुपरहिट फ़िल्में दीं

2019 में कियारा तेलुगु की फ्लॉप 'Vinaya Vidheya Rama' में नजर आईं। उन्होंने फ्लॉप 'कलंक' में कैमियो किया। इसी साल वे हिंदी की सुपरहिट 'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज' में दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

2019 में आई कबीर सिंह कियारा की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है, जिसने 278 करोड़ रुपए कमाए। इसी साल आई 'गुड न्यूज' 205 करोड़ की कमाई के साथ दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है।

Image credits: Instagram
Hindi

2020 में दी करियर की सबसे डिजास्टर

2020 में कियारा की दो फ़िल्में 'गिल्टी' और 'लक्ष्मी' OTT पर आईं और दोनों फ्लॉप रहीं। वहीं थिएटर्स में आई 'इंदू की जवानी' 1 करोड़ के कलेक्शन पर सिमटकर डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

2021 में OTT पर आई ब्लॉकबस्टर 'शेरशाह'

2021 में कियारा की फिल्म 'शेरशाह' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। नतीजतन यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा की ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2'

2022 में कियारा की ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' और एवरेज 'जुग जुग जियो' थिएटर्स में आईं और दोनों फिल्मों ने क्रमशः 186 और 85 करोड़ रुपए कमाए। OTT पर आई 'गोविंदा नाम मेरा' भी हिट रही।

Image credits: Instagram
Hindi

2023 में आई 'सत्यप्रेम की कथा'

कियारा आडवाणी 2023 में 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आ चुकी हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही और इसने 77.10 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Instagram

पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने चार्ज किए 1 Cr, माधुरी-जूही नहीं तो कौन ?

आखिर कौन है ये बॉलीवुड डायरेक्टर, जिसने 30 साल में दी सिर्फ 1 HIT

कियारा अणवाणी के 7 लुक्स को करें इस SAWAN कॉपी, थम जाएंगी सबकी निगाहें

अगस्त में OTT पर आएंगी ये 11 फ़िल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट