Hindi

देश का सबसे अमीर फिल्मी खानदान, जिसके आगे नहीं टिकते कपूर्स-बच्चन्स तक

Hindi

बॉलीवुड-साउथ में फिल्मी घरानों का दबदबा

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक फिल्म इंडस्ट्री पर हमेशा से ही कुछ खानदानों का राज रहा है। बॉलीवुड पर जहां चोपड़ा-जौहर खानदान का तो साउथ में कोनिडील्स-अक्किनेनिस का राज रहा।

Image credits: instagram
Hindi

चोपड़ा-जौहर खानदान के आगे सब फीके

कपूर्स से लेकर बच्चन्स और कोनिडील्स से अक्किनेनिस तक, सबकी चमक चोपड़ा और जौहर खानदान के आगे फीकी है। चोपड़ा-जौहर हर मामले में सबसे आगे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे अमीर फिल्मी फैमिली है चोपड़ा-जौहर

चोपड़ा-जौहर देश की सबसे अमीर फिल्मी फैमिली है। दोनों की कुल संपत्ति 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। साथ ही 3 प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बीआर चोपड़ा और यश चोपड़ा का दबदबा

PWD कर्मचारी विलायती राज चोपड़ा के 2 बेटे बीआर चोपड़ा और यश चोपड़ा ने बीआर फिल्म्स और यश राज फिल्म्स की स्थापना की। उनकी बेटी हीरू ने यश जौहर से शादी की।

Image credits: instagram
Hindi

चोपड़ा-जौहर फैमिली के मेंबर्स

चोपड़ा-जौहर फैमिली ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना दबदबा बना रखा है। इस फैमिली में आदित्य चोपड़ा, करन जौहर, रवि चोपड़ा, रानी मुखर्जी, उदय चोपड़ा, हीरू जौहर और अभय चोपड़ा शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आदित्य चोपड़ा-करन जौहर की प्रॉपर्टी

यशराज फिल्म्स की ताकत के साथ आदित्य चोपड़ा 7200 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ परिवार के सबसे अमीर सदस्य हैं। करन जौहर के पास 1700 करोड़ की संपत्ति है और वे दूसरे स्थान पर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रानी मुखर्जी के पास है इतनी प्रॉपर्टी

रानी मुखर्जी और हीरू जौहर, दोनों के 200-200 करोड़ की प्रॉपर्टी है। रवि -उदय चोपड़ा के पास 50-50 करोड़ हैं। परिवारों के पास 3 प्रोडक्शन हाउस, जिसकी कीमत 22000 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ इंडस्ट्री में भी है अमीर फिल्मी खानदान

साउथ इंडस्ट्री में भी अमीर फिल्मी परिवार हैं, जिनमें से दो बड़े नाम है। अल्लू-कोनिडेला परिवार, जिनकी नेटवर्थ 6000 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ स्टार नागार्जुन की फैमिली

साउथ इंडस्ट्री में दूसरी सबसे अमीर फैमिली नागार्जुन, वेंकटेश, राणा दग्गुबाती की है, जिनकी कुल प्रॉपर्टी 5500 करोड़ रुपए है।

Image Credits: instagram