Hindi

Janhvi Kapoor ने कर्वी दिखने एडिट की फोटो, जमकर हुईं ट्रोल

Hindi

जाह्नवी कपूर की तस्वीर पर बवाल

जाह्नवी कपूर को कथित तौर पर उनकी तस्वीर को एडिट करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Janhvi Kapoor की हर पोस्ट पर फैंस की पैनी निगाह

जाह्नवी कपूर के इंस्टाग्राम पर 21.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। ये लोग एक्ट्रेस की पोस्ट पर नज़र गड़ा के रखते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

जाह्नवी कपूर ने खूबसूरत अंदाज़ में दिए पोज

जाह्नवी ने लेटेस्ट फोटोशूट में नेक कटआउट डिटेल के साथ एक फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैैं। व्हाइट बेस पर पिंक, और रेड कलर के रोज़ दिखाई दे रहे हैं, इसमें हॉल्टर नेक डिटेलिंग है।
 

Image credits: Janhvi Kapoor instagram
Hindi

जाह्नवी कपूर का स्टनिंग लुक

जान्हवी ने बॉडीकॉन ड्रेस को स्ट्रैपी हील्स के साथ पेयर किया है। हेयर को नेचुरल फ्लो में खुला रखा। कोरल लिपस्टिक और कूल ब्राउन स्मोकी आंखों के साथ उनका मेकअप बेहद शानदार लग रहा है ।

Image credits: Janhvi Kapoor instagram
Hindi

जाह्नवी कपूर की इस तस्वीर पर हुआ बवाल

जाह्नवी कपूर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को एडिट किए जाने का शक फैंस को है। इसमें राइट हेंड के बगल में टेबल लैग अनुचरल शेप में मुड़ा हुआ है। 

Image credits: Janhvi Kapoor instagram
Hindi

जाह्नवी कपूर ने कर्वी फिगर दिखाने की तस्वीर में एडीटिंग

इंटरनेट यूजर्स ने जाह्नवी कपूर की पिक्स में सोफा के लैग को  कैच कर लिया है।  यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने कर्वी फिगर दिखाने के लिए फोटो को एडिट किया है। 

Image credits: janhvi kapoor Instagram
Hindi

जाह्नवी कपूर के स्मार्ट वर्क की खुली पोल

एक यूजर ने लिखा- “जाह्नवी कपूर ने दूसरी तस्वीर में आपका दाहिना हाथ, सोफे का किनारा... सब कुछ मुड़ा हुआ है ! क्या आपको सभी वर्कआउट और सर्जरी के बाद भी परफेक्ट फिगर की जरूरत है?

Image credits: janhvi kapoor instagram
Hindi

जाह्नवी कपूर को किया जमकर ट्रोल

जाह्नवी कपूर के लिए एक अन्य शख्स ने लिखा, "दूसरी तस्वीर में फोटोशॉप काफी दमदार है।" एक अन्य ने कहा - "दूसरी तस्वीर में सोफ़ा लेग को भी उतना ही अच्छा कर्व मिला है।"

Image credits: janhvi kapoor Instagram
Hindi

जाह्नवी कपूर की बवाल जल्द होगी रिलीज

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन स्टारर अपनी अपकमिंग  फिल्म बवाल के प्रमोशन में  बिजी हैं। 'ये मूवी' 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Image credits: janhvi kapoor Instagram

काजोल से SRK तक, यह था बॉलीवुड स्टार्स का पहला ऑनस्क्रीन Kiss

दीपिका पादुकोण के इस रोल के लिए कैटरीना कैफ को कर दिया गया था रिजेक्ट

बॉलीवुड में ये 7 लोग भरते हैं सबसे ज्यादा TAX, लिस्ट में एक हीरोइन भी

सबसे ज्यादा Fees लेने वाले डायरेक्टर्स, TOP 10 में NO. 1 पर इनका नाम