Hindi

दीपिका पादुकोण के इस रोल के लिए कैटरीना कैफ को कर दिया गया था रिजेक्ट

Hindi

कैटरीना कैफ को किया सिरे से खारिज

बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण वाली भूमिका के लिए संजय लीला भंसाली ने  कैटरीना कैफ को सिरे से रिजेक्ट कर दिया था।

Image credits: Katrina Kaif instagram
Hindi

सलमान खान ने की कैट की सिफारिश

संजय लीला भंसाली के इस फैसले से सलमान खान को बड़ा झटका लगा था । दरअसल बॉलीवुड के दबंग खान ने मस्तानी के रोल के लिए डायरेक्टर से कैटरीना कैफ को मिलवाया था ।

Image credits: Katrina Kaif instagram
Hindi

सलमान खान को था दोस्ती पर पूरा भरोसा

सलमान और संजय उस समय बहुत क्लोज फ्रेंड थे। यही वजह थी कि सलमान फुल कॉन्फीडेंस के साथ कैटरीना को लेकर भंसाली के घर पहुंचे थे। उन्हें पूरा भरोसा था कि संजय  कभी मना नहीं करेंगे ।

Image credits: Katrina Kaif instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण ही थी पहली पसंद

मस्तानी के लिए कैटरीना कैफ पर संजय लीला भंसाली ने विचार करने तक से साफ इनकार कर दिया था । इसके लिए दीपिका पादुकोण ही संजय लीला की पहली पसंद थी।

Image credits: our own
Hindi

कैटरीना कैफ से नहीं आती थी हिंदी

 मस्तानी के किरदार को हिंदी-उर्दू डायलॉग की लंबी लाइनें बोलने थी, जबकि कैटरीना को 'नमस्ते' के अलावा हिंदी नहीं आती थी। 

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने दिलाया भरोसा

भंसाली से उस दौरान सलमान ने कहा था कि “चिंता मत करो, भाई। हम उसका ख्याल रखेंगे, आप बस हम दोनों के साथ फिल्म बनाएं,'' सलमान ने भंसाली को इस बात की श्योरिटी दी थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान ने खाई कसम

फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली सलमान की बात से सहमत नहीं हुए। इसके बाद सलमान ने तय किया था कि वे एक दिन कैटरीना कैफ को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम दिलाकर ही रहेंगे।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

कैटरीना ने रखा पर्सनल ट्यूटर

कैटरीना कैफ ने एक हिंदी-उर्दू ट्यूटर के साथ अपनी भाषा को सुधारने का काम किया। कैफ ने इसके बाद खुद पर खूब मेहनत करनी शुरू कर दी थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना ने बनाया बॉलीवुड में मुकाम

कैटरीना कैफ  अभी भी बहुत अच्छी हिंदी-उर्दू नहीं बोल पाती हैं। बावजूद इसके वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसस में शुमार की जाती हैं।

Image Credits: Facebook