शाहरुख खान के स्पेशल गिफ्ट को आमिर खान ने पांच साल तक किया इग्नोर
Bollywood Jul 15 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Twitter
Hindi
जवान का टीजर रिलीज हुआ तो आमिर को याद आया वो गिफ्ट
आमिर खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें 1990 के दशक में शाहरुख खान से एक गिफ्ट मिला था और उन्होंने पांच साल तक इसका इस्तेमाल ही नहीं किया।
Image credits: Instagram
Hindi
आमिर- शाहरुख के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग
शाहरुख खान, आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे हिट और पॉप्युलर एक्टर हैं। दोनों ने भले ही साथ काम नहीं किया, लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्मइंडस्ट्री में कई ब्लाक बस्टर फिल्में दी हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एसआरके ने आमिर को दिया था स्पेशल गिफ्ट
90 के दशक में कॉम्पीटिरर होने के बावजूद आमिर और शाहरुख खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक बार शाहरुख खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को एक वैरी स्पेशल गैजेट गिफ्ट किया था ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
किंग खान करते है नई तकनीक का इस्तेमाल
एक इवेंट के दौरान आमिर खान ने बताया था कि वे टेक्नोलॉजी से बहुत दूर थे । लेकिन शाहरुख खान इसका भरपूर इस्तेमाल करते थे। वे आज भी तकनीक फ्रेंडली हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
तोशिबा के लैपटॉप की मची थी धूम
साल 1996 में जब शाहरुख और आमिर यूएसए और यूके में एक साथ एक शो कर रहे थे, इस दौरान तोशिबा का न्यू लैपटाप लॉन्च हुआ था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
शाहरुख की सलाह को आमिर ने किया इग्नोर
शाहरुख ने आमिर को भी तोशिबा का लैपटॉप खरीदने की सलाह दी थी । हालांकि आमिर इसके लिए बेहद लापरवाह थे, उन्होंने कहा, जो तुम खरीदो तो मेरे लिए भी मंगवा देना ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आमिर खान ने पांच तक नहीं खोला लैपटॉप का कवर
शाहरुख खान ने वह लैपटॉप मंगवा कर आमिर खान तक पहुंचा भी दिया, लेकिन 3 इडियट स्टार ने उसे पांच साल तक खोला तक नहीं।
Image credits: Twitter
Hindi
पांच साल बाद लैपटॉप नहीं हुआ ऑन
आमिर खान का जब नया मैनेजर आया तो उसने इस लैपटॉप के इस्तेमाल की परमिशन मांगी, लेकिन वह ऑन ही नहीं हुआ ।