Hindi

Sunny Leone ने धर्मा प्रोडक्शन को पॉर्न इंडस्ट्री के साथ किया कम्पेयर

Hindi

सनी लियोनी ने देखा हर दौर

'बेबी डॉल' अट्रेक्टिव लुक और डांस मूव्स से रातोंरात सनसनी बन गईं, सनी लियोनी ने हाल ही में उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे और सबसे बुरे पहलू पर बात की है।

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी ने किया बड़ी कंपनियों के साथ काम

अपने यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स पर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में, सनी लियोनी ने धर्मा प्रोडक्शंस और यशराज फिल्म्स को अपनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से कम्पेयर किया   है।

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी ने पुराने दिनों को किया याद

सनी लियोनी ने कहा, “मैंने सबसे बेहतरीन धर्मा प्रोडक्शंस या यशराज फिल्म्स,प्रोडक्शन कंपनियों के साथ काम किया । वही इससे पहले भी मेरी एक दुनिया थी।

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी है बेहद प्रोफेशनल

सनी लियोनी ने अपनी कंपनियों के बारे में कहा कि मैं ने अपने हर कॉन्ट्रेक्ट को अच्छे से पढ़ा था । इसके बाद कंपनी की डिमांड के मुताबिक परफॉर्म किया ।

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी ने मर्जी से किया हर काम

सनी लियोनी ने कहा कि वे ये जानती है कंपनियों को वह मिले जो वह चाहती है, वहीं मुझे वही मिले जो मैं चाहती हूं । मेरे साथ कभी ऐसा नहीं रहा, जहां कोई मेरा फायदा उठा रहा था।

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी ने मेहनत से बदली किस्मत

 पॉर्नस्टार के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और जुनून से अपनी लाइफ को एक बॉलीवुड डीवा में बदल दिया है।

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी के लिए आसान नही रहा ग्लैमर दुनिया का सफर

एक पॉर्नस्टार से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म हासिल करने तक, सनी लियोन को हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। 

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी कर चुकी बिग बॉस में एंट्री

सनी लियोनी  साल 2011 में बिग बॉस के घर में भी एंट्री कर चुकी हैं । इस शो में  उन्हें बहुत पसंद किया गया था । 

Image credits: sunny leone instagram
Hindi

सनी लियोनी की मूवी को कान्स में मिला सम्मान

सनी को इस साल 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म कैनेडी के लिए सात मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

Image credits: sunny leone instagram

एक्टर्स की 10 सबसे शॉकिंग मौतें, 4 की लाश तो 2-3 दिन सड़ती रही थी

इस फिल्म की बंपर कमाई की वजह से रणबीर कपूर को छोड़नी पड़ी सिगरेट

48 साल पहले भगवान पर बनी थी ऐसी फिल्म, जिसका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा

SHOCKING: अक्षय कुमार की पहली हीरोइन बोली- उन्होंने मुझे धोखा दिया!