Hindi

इस फिल्म की बंपर कमाई की वजह से रणबीर कपूर को छोड़नी पड़ी सिगरेट

Hindi

रणबीर कपूर- अनुराग बसु के बीच लगी शर्त

रणबीर और फेमस डायेरक्टर अनुराग बसु के बीच एक शर्त लग गई थी। इसके मुताबिक बर्फी मूवी की सक्सेस के बाद रणबीर को अपनी सिगरेट की लत को छोड़ना पड़ेगा ।

Image credits: Getty
Hindi

रणबीर कपूर से नहीं छूट रही थी सिगरेट

 अनुराग बसु फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर को सिगरेट छोड़ने के लिए कहते रहे, लेकिन इसका उनपर कोई असर नहीं हुआ था ।

Image credits: Our own
Hindi

अनुराग बसु ने रखी शर्त

अनुराग बसु ने रणबीर कपूर को सिगरेट छोड़ने के लिए एक बड़ा दांव खेला था। इसमें बसु ने शर्त जोड़ी कि अगर फिल्म 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाती है तो रणबीर को सिगरेट छोड़नी होगी ।

Image credits: social media
Hindi

100 करोड़ के क्लब में हुई थी शामिल बर्फी

फिल्म  बर्फी ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था ।  इस तरह  यह शर्त अनुराग बसु के फेवर में गई थी । 

Image credits: Ranbir Kapoor instagram
Hindi

रणबीर कपूर ने छोड़ी सिगरेट की लत !

रणबीर कपूर जब अनुराग बसु से  शर्त हार गए तो कथित तौर पर उन्होंने  अपनी सिगरेट की लत को छोड़ना पड़ा था ।

Image credits: social media
Hindi

रणबीर कपूर ने किया अनुराग बसु को मैसेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बर्फी के तयशुदा आंकड़े को पार करने के बाद रणबीर कपूर ने अनुराग बसु को शर्त हारने और अपनी धूम्रपान की आदत को छोड़ने कहने के बारे में मैसेज किया था।

Image credits: social media
Hindi

रणबीर कपूर का दमदार कैरेक्टर

फिल्म बर्फी में रणबीर के साथ प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज थीं, इस मूवी में रणबीर कपूर ने एक गूंगे शख्स ( mute person) की भूमिका निभाई थी ।
 

Image credits: social media
Hindi

जग्गा जासूस में रणबीर कपूर, अनुराग बसु आए साथ

बर्फी के बाद रणबीर और अनुराग एक बार फिर जग्गा जासूस में साथ आए थे। हालांकि ये मूवी फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: social media

48 साल पहले भगवान पर बनी थी ऐसी फिल्म, जिसका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा

SHOCKING: अक्षय कुमार की पहली हीरोइन बोली- उन्होंने मुझे धोखा दिया!

7 सेलेब्स ने बनवा रखा है बॉडी पर शिव टैटू, चौथा नाम देखकर होगी हैरानी

कौन है ये हसीना जिसके आगे नहीं चली SRK-सलमान-ऋतिक की, ऐसे दी पटखनी