Hindi

अक्षय कुमार ने दिया पहली हीरोइन को धोखा, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Hindi

अक्षय कुमार की पहली हीरोइन का आरोप

अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया ने दावा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड में वापसी के लिए सुपरस्टार को अप्रोच किया था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

शांतिप्रिया को अक्षय कुमार ने दिया था यह जवाब

शांतिप्रिया ने कहा, "मैं अक्षय कुमार से हॉलिडे के सेट पर मिली थी। जब मैंने उन्हें अपने कमबैक के बारे में बताया तो उन्होंने कहा- अब पहले जैसी हीरोइन बनना संभव नहीं। यह शॉकिंग था।"

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार को शांतिप्रिया ने दिया था जवाब

बकौल शांतिप्रिया, "मैंने अक्षय से पूछा कि जब आप अब भी हीरो बन सकते हो तो मैं हीरोइन क्यों नहीं बन सकती तो उन्होंने कहा- इंडस्ट्री शादीशुदा महिला और पुरुष को एक जैसे नहीं देखती।"

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार की सेक्रेटरी ने किया था अप्रोच

शांतिप्रिया ने एक बातचीत में आगे कहा, "एक दिन अक्षय की सेक्रेटरी ने मुझे फोन किया और तुरंत एक फिल्म के लिए कुछ तस्वीरें बुलवाईं। फिर उनकी ओर से कोई नहीं दी गई।"

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय ने ना फोन उठाए, ना मैसेज का जवाब दिया

शांतिप्रिया ने आगे कहा, "मैंने कई बार अक्षय से संपर्क की कोशिश की। लेकिन उन्होंने ना फोन उठाए और ना मैसेज के जवाब दिए, जबकि उन्होंने सभी मैसेज देख लिए थे।"

Image credits: Instagram
Hindi

शांतिप्रिया की मां करती हैं अक्षय कुमार को पसंद

बकौल शांतिप्रिया, "मेरी मां अक्षय कुमार को बहुत पसंद करती हैं।लेकिन जब यह सब हुआ तो उन्होंने मुझे उन्हें फोन करना बंद करने की सलाह दी।"

Image credits: Instagram
Hindi

जब कुछ भी नहीं थे अक्षय कुमार

शांतिप्रिया कहती हैं, "जब अक्षय कुमार कुछ भी नहीं थे, तब मैं उन्हें अपना हीरो बनाने को तैयार हो गई थी। लेकिन जब उनका मदद का मौका आया तो उन्हें धोखा दे दिया।"

Image credits: Instagram
Hindi

'सौगंध' में अक्षय कुमार की हीरोइन थीं शांतिप्रिया

शांतिप्रिया 'सौगंध' में अक्षय कुमार की हीरोइन बनी थीं। यह अक्षय और शांतिप्रिया दोनों की ही पहली हिंदी फिल्म थी। लेकिन शांतिप्रिया इससे पहले साउथ में लगभग 25 फ़िल्में कर चुकी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी के बाद शांतिप्रिया ने छोड़ दी थी एक्टिंग

शांतिप्रिया ने 1992 में अभिनेता सिद्धार्थ रे से शादी की और फिल्मों से दूरी बना ली। 2004 में सिद्धार्थ रे का निधन हो गया। सिद्धार्थ और शांतिप्रिया के दो बच्चे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिछली बार 'धारावी बैंक' में दिखी थीं शांतिप्रिया

शांतिप्रिया ने 2008 में TV शो 'माता की चौकी' से वापसी की थी। हालांकि, वे फिर पर्दे से गायब हुईं और 2022 में उन्होंने 'धारावी बैंक' से वापसी की, जिसमें सुनील शेट्टी लीड रोल में थे।

Image credits: Instagram

7 सेलेब्स ने बनवा रखा है बॉडी पर शिव टैटू, चौथा नाम देखकर होगी हैरानी

कौन है ये हसीना जिसके आगे नहीं चली SRK-सलमान-ऋतिक की, ऐसे दी पटखनी

अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिनसे खड़ा हुआ विवाद, अब पचड़े में OMG 2

जितेंद्र,संजीव कुमार के लिए हेमा मालिनी ने क्यों कहा 'माफ करो,भूल जाओ'