अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया ने दावा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड में वापसी के लिए सुपरस्टार को अप्रोच किया था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
शांतिप्रिया ने कहा, "मैं अक्षय कुमार से हॉलिडे के सेट पर मिली थी। जब मैंने उन्हें अपने कमबैक के बारे में बताया तो उन्होंने कहा- अब पहले जैसी हीरोइन बनना संभव नहीं। यह शॉकिंग था।"
बकौल शांतिप्रिया, "मैंने अक्षय से पूछा कि जब आप अब भी हीरो बन सकते हो तो मैं हीरोइन क्यों नहीं बन सकती तो उन्होंने कहा- इंडस्ट्री शादीशुदा महिला और पुरुष को एक जैसे नहीं देखती।"
शांतिप्रिया ने एक बातचीत में आगे कहा, "एक दिन अक्षय की सेक्रेटरी ने मुझे फोन किया और तुरंत एक फिल्म के लिए कुछ तस्वीरें बुलवाईं। फिर उनकी ओर से कोई नहीं दी गई।"
शांतिप्रिया ने आगे कहा, "मैंने कई बार अक्षय से संपर्क की कोशिश की। लेकिन उन्होंने ना फोन उठाए और ना मैसेज के जवाब दिए, जबकि उन्होंने सभी मैसेज देख लिए थे।"
बकौल शांतिप्रिया, "मेरी मां अक्षय कुमार को बहुत पसंद करती हैं।लेकिन जब यह सब हुआ तो उन्होंने मुझे उन्हें फोन करना बंद करने की सलाह दी।"
शांतिप्रिया कहती हैं, "जब अक्षय कुमार कुछ भी नहीं थे, तब मैं उन्हें अपना हीरो बनाने को तैयार हो गई थी। लेकिन जब उनका मदद का मौका आया तो उन्हें धोखा दे दिया।"
शांतिप्रिया 'सौगंध' में अक्षय कुमार की हीरोइन बनी थीं। यह अक्षय और शांतिप्रिया दोनों की ही पहली हिंदी फिल्म थी। लेकिन शांतिप्रिया इससे पहले साउथ में लगभग 25 फ़िल्में कर चुकी थीं।
शांतिप्रिया ने 1992 में अभिनेता सिद्धार्थ रे से शादी की और फिल्मों से दूरी बना ली। 2004 में सिद्धार्थ रे का निधन हो गया। सिद्धार्थ और शांतिप्रिया के दो बच्चे हैं।
शांतिप्रिया ने 2008 में TV शो 'माता की चौकी' से वापसी की थी। हालांकि, वे फिर पर्दे से गायब हुईं और 2022 में उन्होंने 'धारावी बैंक' से वापसी की, जिसमें सुनील शेट्टी लीड रोल में थे।