जितेंद्र,संजीव कुमार के लिए हेमा मालिनी ने क्यों कहा 'माफ करो,भूल जाओ'
Bollywood Jul 13 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Twitter
Hindi
हेमा मालिनी ने साफगोई से रखी अपनी बात
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में कई कई राज पर से पर्दा हटाया है।
Image credits: Getty
Hindi
हेमा मालिनी नहीं करती किसी से नफरत
हेमा मालिनी ने बताया कि वह किसी से द्वेष नहीं रखतीं हैं। ऐसे किसी भी शख्स के साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं है, जिसने उन्हें या उन्होंने किसी को रिजेक्ट कर दिया था।
Image credits: Twitter
Hindi
हेमा मालिनी से पूछा संजीव कुमार पर सवाल
हेमा मालिनी से पूछा गया कि जब संजीव कुमार हॉस्पिटल में थे तो आपने उनसे मुलाकात की थी ।
Image credits: Twitter
Hindi
हेमा- जितेंद्र की शादी के थे चर्चे
हेमा मालिनी से उनके कथित प्रेमी जितेंद्र के साथ आज भी बेहतर रिश्ते के बारे में भी सवाल पूछा गया था । बता दें कि एक दौर में दोनों की शादी के चर्चे सुर्खियों में थे।
Image credits: Hema Malini instagram
Hindi
हेमा मालिनी माफ करने में करती हैं यकीन
हेमा मालिनी ने जितेंद्र और संजीव कुमार से कथित रिलेशन पर रिएक्ट करते हुए कहा कि लाइफ में ऐसा होता है। कभी भी कुछ भी अपने दिल में मत रखो। आपको बस माफ करना है और भूल जाना है।
Image credits: Hema Malini instagram
Hindi
संजीव कुमार करते थे हेमा मालिनी से प्यार
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से इंडस्ट्री के कई टॉप एक्टर शादी करना चाहते थे । अफवाहों के मुताबिक एक समय संजीव कुमार उनसे शादी करना चाहते थे।
Image credits: Hema Malini instagram
Hindi
हेमा- जितेंद्र के परिवार का सपना
वहीं जितेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार चाहते थे कि उनकी शादी हो जाए । लेकिन ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंचा।
Image credits: Getty
Hindi
संजीव कुमार- हेमा मालिनी की फिल्में
हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने त्रिशूल, शोले, सीता और गीता जैसी कुछ फिल्मों में साथ काम किया है।
Image credits: Getty
Hindi
जितेंद्र- हेमा मालिनी की फिल्में
जितेंद्र और हेमा मालिनी ने दुल्हन, जय काली, गहरी चाल, वारिस, किनारा, खुशबू जैसी फिल्मों में साथ काम किया है ।