कैसे पठान को BOX OFFICE पर पटखनी देगी SRK की जवान, 7 Point में समझे
Bollywood Jul 14 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. शाहरुख खान की जवान
जबरदस्त एक्शन और क्रेजी फैनबेस के साथ शाहरुख खान की जवान चर्चा है। इसी बात को देखते हुए कहा जा रहा है कि क्या जवान, पठान को टक्कर देगी।
Image credits: instagram
Hindi
2. मोस्ट एवेटेड फिल्म Jawan
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद जवान मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैन्स बेसब्री से इसके सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. शाहरुख खान की Jawan में है सबकुछ
फिल्म जवान में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक्शन, ड्रामा, निगेटिव रोल में शाहरुख खान और बहुत कुछ है। इसलिए सवाल उठ रहा है कि क्या जवान सिद्धार्थ आनंद की पठान को पीछे छोड़ेगी।
Image credits: instagram
Hindi
4. SRK की जवान पर बोले ट्रेड एक्सपर्ट
ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने कहा, शाहरुख खान अपने आप में एक बड़ा फैक्टर है, जवान ऐसी फिल्म है जिसमें हिंदी सुपरस्टार है और इसे एटली ने निर्देशित किया है, जो सफल तमिल डायरेक्टर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. देशभर में शानदार प्रदर्शन करेगी जवान
ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने कहा, यह एक मसाला फिल्म है जो न सिर्फ हिंदी भाषी लोगों में, बल्कि दक्षिणी हिस्सों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
6. पठान को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा- भले ही पठान बहुत अच्छी रही, लेकिन इसने तमिलनाडु में बड़ा बिजनेस नहीं किया, इसलिए लगता है कि जवान संभवतः पठान से भी बड़ी फिल्म होगी और जबरदस्त धमाका करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
7. जवान के लिए मार्केटिंग स्टेटजी की जरूरत नहीं
अक्षय राठी का कहना है कि मार्केटिंग स्टेटजी पर बात करें तो जवान निर्माताओं को फिल्म को बड़ा बनाने के लिए खास प्लानिंग करने की जरूरत नहीं है, इसके टीजर ने सबकुछ कर दिया।
Image credits: instagram
Hindi
पठान ने किया धमाका
आपको बता दें कि पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑपिस को हिलाकर रख दिया। 1050 करोड़ का बिजनेस कर साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी पठान। अब जवान की टक्कर पठान से है।