Hindi

90s का वह पॉपुलर सितारा, जिसे ड्रग्स ने किया बर्बाद, अब कर रहा यह काम

Hindi

'जो जीता वही सिकंदर' के अभिनेता मामिक सिंह

1992 की सुपरहिट फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के भाई की भूमिका मामिक सिंह ने निभाई थी, जो उस वक्त के नवोदित कलाकार थे।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या है मामिक सिंह का असली नाम?

मामिक सिंह का असली नाम हरमीत सिंह मामिक है। उनका जन्म 1963 में मुंबई में हुआ था। 80 के दशक में उन्होंने कॉलेज कंप्लीट किया और फिर मॉडलिंग करने लगे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

1992 में आई मामिक सिंह की पहली फिल्म

मामिक सिंह की पहली हिंदी फिल्म 1992 में आई ‘जो जीता वही सिकंदर’ ही थी, जिसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था। हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म के बाद 5 साल तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई।

Image credits: Facebook
Hindi

टीवी सीरियल्स से बनाई मामिक सिंह ने पहचान

मामिक सिंह ने पहचान टीवी सीरियल्स से बनाई। उन्होंने 'क़ानून' (1993), 'चंद्रकांता' (1995), 'युग' (1996-98), 'विकराल और गबराल', 'द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण' जैस कई शोज में काम किया।

Image credits: Facebook
Hindi

नशे की आदत ने मामिक सिंह को बर्बाद किया

मामिक सिंह की मानें तो नशे की आदत ने उन्हें बर्बाद कर दिया। उनके मुताबिक़, ड्रग एडिक्शन ने ना केवल उनके करियर, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित किया।

Image credits: Facebook
Hindi

ड्रग एडिक्शन से बाहर कैसे निकले मामिक सिंह

मामिक सिंह ने 2007 में एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने दोस्तों की बदौलत वे ड्रग एडिक्शन से बाहर निकले और करियर की फिर से शुरुआत कर पाए। मामिक अब भी एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मामिक सिंह के अन्य पॉपुलर रोल

मामिक सिंह के अन्य पॉपुलर प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने 'क्या कहना' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों और 'स्कैम 1992: द हंसल मेहता स्टोरी' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।

Image credits: Facebook

भगवान बनकर फिल्मों को ना बचा सके 10 में से 9 एक्टर, सिर्फ एक रहा HIT

ऐश्वर्या राय का बहा खून, करोड़ों का था चंद्रमुखी का कोठा, Devdas Facts

सावन में लगाई कैटरीना-रवीना ने भीगे बदन से आग, स्क्रीन पर मचा हंगामा

हेमा मालिनी या प्रकाश कौर, किसके ज्यादा करीब हैं धर्मेंद्र