1992 की सुपरहिट फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के भाई की भूमिका मामिक सिंह ने निभाई थी, जो उस वक्त के नवोदित कलाकार थे।
मामिक सिंह का असली नाम हरमीत सिंह मामिक है। उनका जन्म 1963 में मुंबई में हुआ था। 80 के दशक में उन्होंने कॉलेज कंप्लीट किया और फिर मॉडलिंग करने लगे थे।
मामिक सिंह की पहली हिंदी फिल्म 1992 में आई ‘जो जीता वही सिकंदर’ ही थी, जिसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था। हालांकि, इस सुपरहिट फिल्म के बाद 5 साल तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई।
मामिक सिंह ने पहचान टीवी सीरियल्स से बनाई। उन्होंने 'क़ानून' (1993), 'चंद्रकांता' (1995), 'युग' (1996-98), 'विकराल और गबराल', 'द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण' जैस कई शोज में काम किया।
मामिक सिंह की मानें तो नशे की आदत ने उन्हें बर्बाद कर दिया। उनके मुताबिक़, ड्रग एडिक्शन ने ना केवल उनके करियर, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित किया।
मामिक सिंह ने 2007 में एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने दोस्तों की बदौलत वे ड्रग एडिक्शन से बाहर निकले और करियर की फिर से शुरुआत कर पाए। मामिक अब भी एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं।
मामिक सिंह के अन्य पॉपुलर प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने 'क्या कहना' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों और 'स्कैम 1992: द हंसल मेहता स्टोरी' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।