हेमा मालिनी या प्रकाश कौर, किसके ज्यादा करीब हैं धर्मेंद्र
Hindi

हेमा मालिनी या प्रकाश कौर, किसके ज्यादा करीब हैं धर्मेंद्र

हेमा मालिनी को बताया गया feminism का सिम्बॉल
Hindi

हेमा मालिनी को बताया गया feminism का सिम्बॉल

हेमा मालिनी को feminism का सिम्बॉल बताने पर रिएक्ट किया है। ड्रीम गर्ल ने कहा कोई भी अकेला नहीं रहना चाहता है, हालांकि ऐसा होता है। आपको इसे एक्सेप्ट करना होता है।

Image credits: hema malini instagram
हेमा मालिनी ने साफ की अपनी स्थिति
Hindi

हेमा मालिनी ने साफ की अपनी स्थिति

हेमा मालिनी ने कहा हर औरत पति और बच्चे चाहती है। वो अकेले रहना पसंद नहीं करती है। हालांकि हर समय सिचुएशन आपके मन मुताबिक नहीं बदलती है।

Image credits: instagram
हेमा मालिनी को feminism बताने से परहेज़
Hindi

हेमा मालिनी को feminism बताने से परहेज़

हेमा मालिनी खुद को नारीवादी  ( feminism ) बताने से परहेज़ करती हैं। वे ये बात मानती हैं कि जो कुछ उनकी लाइफ में हुआ वो इसको रोक नहीं सकती थी । 

Image credits: Twitter
Hindi

धर्मेंद्र ने नहीं लिया प्रकाश कौर से तलाक

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी शादीशुदा हैं, लेकिन शोले एक्टर ने  अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से कभी तलाक नहीं लिया। वे दोनों पत्नियों के बीच परफेक्ट संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। 

Image credits: hema malini instagram
Hindi

धर्मेंद्र ने रखा रिश्तों में संतुलन

हेमा और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। इसके बाद एक्टर ने प्रकाश कौर और हेमा मालिनी  दोनों के साथ मधुर संबंध बनाए रखे हैं। 

Image credits: hema malini instagram
Hindi

धर्मेंद के दो बीबीयों से हैं इतने बच्चे

धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश सेे सनी देयोल और बॉबी देयोल - और दो बेटियां अजीता और विजेता हैं। वहीं हेमा से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

धर्मेंद्र से नाराज़ नहीं हैं हेमा मालिनी

धर्मेन्द्र से दूर रहने के बारे में हेमा ने कहा कि वे इस बारे में बुरा महसूस नहीं करती है। वे इसको लेकर नाराज भी नहीं हैं । 

Image credits: Twitter
Hindi

करण देओल की शादी नहीं दिखी हेमा एंड फैमिली

हाल ही में, धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी हुई और हेमा और उनकी बेटियां ईशा और अहाना भव्य शादी समारोह में शामिल नहीं हुईं। 

Image credits: Instagram
Hindi

धर्मेंद्र को इस बात का है पछतावा

शादी के बाद में धर्मेंद्र  ने अपनी पत्नी और बेटियों के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था । हेमा मालिनी और बेटियों को शादी में इनवाइट नहीं करने पर उनका दर्द भी झलका।  

Image credits: Instagram

फ्लॉप रहीं दीपिका पादुकोण के कैमियो वाली फ़िल्में, JAWAN का क्या होगा?

बॉलीवुड मूवी में भी दिखा बाढ़ का कहर, त्रासदी पर बनी ये फिल्में

भगवान बनना कहीं भारी ना पड़ जाए अक्षय कुमार को, 1 चूक और सबकुछ खत्म

कौन है शाहरुख़ खान की यह क्यूट 'जवान', टीजर में लूट ले गई पूरी लाइमलाइट