हेमा मालिनी को feminism का सिम्बॉल बताने पर रिएक्ट किया है। ड्रीम गर्ल ने कहा कोई भी अकेला नहीं रहना चाहता है, हालांकि ऐसा होता है। आपको इसे एक्सेप्ट करना होता है।
हेमा मालिनी ने कहा हर औरत पति और बच्चे चाहती है। वो अकेले रहना पसंद नहीं करती है। हालांकि हर समय सिचुएशन आपके मन मुताबिक नहीं बदलती है।
हेमा मालिनी खुद को नारीवादी ( feminism ) बताने से परहेज़ करती हैं। वे ये बात मानती हैं कि जो कुछ उनकी लाइफ में हुआ वो इसको रोक नहीं सकती थी ।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी शादीशुदा हैं, लेकिन शोले एक्टर ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से कभी तलाक नहीं लिया। वे दोनों पत्नियों के बीच परफेक्ट संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।
हेमा और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। इसके बाद एक्टर ने प्रकाश कौर और हेमा मालिनी दोनों के साथ मधुर संबंध बनाए रखे हैं।
धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश सेे सनी देयोल और बॉबी देयोल - और दो बेटियां अजीता और विजेता हैं। वहीं हेमा से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं ।
धर्मेन्द्र से दूर रहने के बारे में हेमा ने कहा कि वे इस बारे में बुरा महसूस नहीं करती है। वे इसको लेकर नाराज भी नहीं हैं ।
हाल ही में, धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी हुई और हेमा और उनकी बेटियां ईशा और अहाना भव्य शादी समारोह में शामिल नहीं हुईं।
शादी के बाद में धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और बेटियों के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था । हेमा मालिनी और बेटियों को शादी में इनवाइट नहीं करने पर उनका दर्द भी झलका।