Hindi

ऐश्वर्या राय का बहा खून, करोड़ों का था चंद्रमुखी का कोठा, Devdas Facts

Hindi

7 दिन चली थी ढोला रे ढोला गाने की शूटिंग

फिल्म देवदास के सबसे फेमस गाने ढोला रे ढोला.. की शूटिंग 7 दिन तक चली थी, इसमें ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित जमकर डांस करतीं नजर आई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय ने पहनी थी 600 साड़ियां

कहा जाता है कि फिल्म देवदास में ऐश्वर्या राय ने करीब 600 साड़ियां पहनी थी। इन साड़ियों को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने खासतौर पर बनवाया था। 

Image credits: instagram
Hindi

12 करोड़ में बना चंद्रमुखी माधुरी दीक्षित का कोठा

फिल्म में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था। इसमें उनका कोठा दिखाया गया था, जिसे मेकर्स ने करीब 12 करोड़ रुपए में तैयार करवाया था।

Image credits: instagram
Hindi

किरदार को रियल बनाने शाहरुख खान ने पी थी शराब

शाहरुख खान ने देव किरदार निभाया था, जिसे रियल बनाने के लिए वह थोड़ी शराब भी पी लेते थे। वहीं, घंटों धोती पहनकर रिहर्सल भी करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय के कानों से पहने लगा था खून

खबरों की मानें नो ढोला रे ढोला.. गाने में ऐश्वर्या राय ने काफी हैवी झुमके पहने थे, जिसकी वजह से गाने की शूटिंग के दौरान उनके कानों खून निकलने लगा था। 

Image credits: instagram
Hindi

नहीं तो सलमान खान बनते देवदास

फिल्म देवदास को लेकर कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले देव का किरदार सलमान खान को ऑफर हुआ था, लेकिन बात नहीं पाई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित ने पहना था 30 किलो का लहंगा

कहा जाता है कि फिल्म के गाने काहें छेड़े मोहे.. में माधुरी दीक्षित ने करीब 30 किलो का लहंगा पहनकर मुजरा किया था। हालांकि, लहंगा वजनी होने के कारण उन्हें काफी परेशानी भी हुई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर को किया था रिजेक्ट

कहा जाता है कि करीना कपूर ने संजय लीला भंसाली की दो फिल्मों को रिजेक्ट किया था बाद में जब वह देवदास के लिए स्क्रीन टेस्ट देने आई तो वह रिजेक्ट हो गई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

50 करोड़ में बनी थी देवदास

संजय लीला भंसाली ने फिल्म देवदास को 50 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram

सावन में लगाई कैटरीना-रवीना ने भीगे बदन से आग, स्क्रीन पर मचा हंगामा

हेमा मालिनी या प्रकाश कौर, किसके ज्यादा करीब हैं धर्मेंद्र

फ्लॉप रहीं दीपिका पादुकोण के कैमियो वाली फ़िल्में, JAWAN का क्या होगा?

बॉलीवुड मूवी में भी दिखा बाढ़ का कहर, त्रासदी पर बनी ये फिल्में