Hindi

22 फिल्मों में शाहरुख खान की पत्नी ने लगाए करोड़ों, बस इतनी हुईं HIT

Hindi

प्रोड्यूसर है शाहरुख खान की पत्नी

आपको बता दें कि शाहरुख  खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अभी तक करीब 22 फिल्में प्रोड्यूस की है। 

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

2004 में गौरी खान ने की थी पहली फिल्म प्रोड्यूस

गौरी खान ने बतौर प्रोड्यूसर अपने सफर की शुरुआत 2004 में की थी। उन्होंने मैं हूं ना फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉकब्स्टर रही।

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

ओम शांति ओम भी रही HIT

पहली फिल्म के बाद 2005 में गौरी खान ने पहेली मूवी को प्रोड्यूस किया, जो फ्लॉप रही। फिर 2007 में उन्होंने ओम शांति ओम में पैसा लगाया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

FLOP रही गौरी खान की ये तीन फिल्में

2009 से 2011 के बीच गौरी खान करीब 3 फिल्में बिल्लू, ऑलवेज कभी कभी और रा.वन प्रोड्यूस की। तीनों ही फिल्में बॉक्स ठफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। 

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

गौरी खान के 5 साल रहे शानदार

2012-16 के बीच गौरी खान ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले और डियर जिंदगी प्रोड्यूसर की। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल की रही। 

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

2017 में गौरी खान ने दी 3 FLOP

2017 में गौरी खान ने 3 फिल्में रईस, जब हैरी मेट सेजल और इत्तेफाक प्रोड्यूस की। हालांकि, तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुईं। रईस से कमाई जरूर की लेकिन इसे फ्लॉप का टैग मिला।

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

2018 में जीरो सुपरफ्लॉप रही

2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म जीरो, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था, सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने 4 साल तक किसी फिल्म में काम नहीं किया। 

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

गौरी खान की ये 5 फिल्में भी फ्लॉप रही

2020-22 के बीच गौरी खान कुछ फिल्मों की को-प्रोड्यूसर बनी। ये फिल्म थी क्लास ऑफ 83, कामयाब, बॉस बिस्वास, लव होस्टल और डार्लिंग्स। हालांकि, ये फिल्में भी खास पसंद नहीं की गई।

Image credits: gauri khan instagram
Hindi

शाहरुख खान की जवान की प्रोड्यूसर है गौरी

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान, जिसे साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है, की प्रोड्यूसर भी गौरी खान है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Image credits: gauri khan instagram

फ्लॉप अक्षय कुमार ने की फीस में भारी कटौती, OMG 2 के लिए बस इतने करोड़!

हेमा मालिनी के लिए कितना मुश्किल था राजकपूर के साथ रोमांटिक सीन करना

90s का वह स्टार, जिसे ड्रग्स ने किया बर्बाद, अब ऐसे कर रहा गुजारा

भगवान बनकर फिल्मों को ना बचा सके 10 में से 9 एक्टर, सिर्फ एक रहा HIT