आपको बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अभी तक करीब 22 फिल्में प्रोड्यूस की है।
गौरी खान ने बतौर प्रोड्यूसर अपने सफर की शुरुआत 2004 में की थी। उन्होंने मैं हूं ना फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉकब्स्टर रही।
पहली फिल्म के बाद 2005 में गौरी खान ने पहेली मूवी को प्रोड्यूस किया, जो फ्लॉप रही। फिर 2007 में उन्होंने ओम शांति ओम में पैसा लगाया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
2009 से 2011 के बीच गौरी खान करीब 3 फिल्में बिल्लू, ऑलवेज कभी कभी और रा.वन प्रोड्यूस की। तीनों ही फिल्में बॉक्स ठफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।
2012-16 के बीच गौरी खान ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले और डियर जिंदगी प्रोड्यूसर की। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल की रही।
2017 में गौरी खान ने 3 फिल्में रईस, जब हैरी मेट सेजल और इत्तेफाक प्रोड्यूस की। हालांकि, तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुईं। रईस से कमाई जरूर की लेकिन इसे फ्लॉप का टैग मिला।
2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म जीरो, जिसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था, सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के बाद शाहरुख ने 4 साल तक किसी फिल्म में काम नहीं किया।
2020-22 के बीच गौरी खान कुछ फिल्मों की को-प्रोड्यूसर बनी। ये फिल्म थी क्लास ऑफ 83, कामयाब, बॉस बिस्वास, लव होस्टल और डार्लिंग्स। हालांकि, ये फिल्में भी खास पसंद नहीं की गई।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान, जिसे साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है, की प्रोड्यूसर भी गौरी खान है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।