Hindi

हेमा मालिनी के लिए कितना मुश्किल था राजकपूर के साथ रोमांटिक सीन करना

Hindi

हेमा मालिनी के सामने बड़ा चैलेंज

हेमामालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की है । उन्होंने इस दौरान कई चैलेंज को फेस किया था ।

Image credits: Hema Malini instagram
Hindi

हेमा मालिनी की डेब्यू फिल्म

ड्रीम गर्ल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राज कपूर के साथ 'सपनों का सौदागर' ( Sapno Ka Saudagar ) मूवी से एंट्री की थी।

Image credits: social media
Hindi

हेमा मालनी और राजकपूर की उम्र में 24 साल का अंतर

सपनों का सौदागर में डेब्यू के दौरान हेमा की उम्र काफी कम थीं । वहीं राज कपूर ( Raj Kapoor ) की उम्र 40 से भी ज्यादा थी ।

Image credits: social media
Hindi

हेमा मालिनी नहीं कर सकती थी विरोध

हेमा ने ये बात एक्सेप्ट की है कि ग्रेट शोमैन के साथ जोड़ी बनाना इतना आसान नहीं था । हालांकि उस समय वो इसके खिलाफ कुछ बोलने की पोजीशन में नहीं थी ।

Image credits: social media
Hindi

हेमा मालिनी के लिए आसान नहीं था राज कपूर के साथ रोमांटिक सीन

मिडिल क्लास से आने वाली हेमा मालिनी के लिए अपने से दुगुनी उम्र के एक्टर से के साथ रोमांटिक सीन करना काफी चैलेंजिंग था ।

Image credits: social media
Hindi

हेमा ने खुद को किया तैयार

हेमा ने उम्र के डिफरेंस के बजाय उस मौके पर फोकस करना शुरू किया, जिसमें उन्हें राजकपूर जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला था।

Image credits: social media
Hindi

अपनी जगह बैहतरीन थे राज कपूर

हेमा मालिनी ये बात मानती हैं किवे भले ही कंफर्ट ज़ोन में नहीं थी, लेकिन  राजकपूर अपने कैरेक्टर में परफेक्ट थे ।

Image credits: social media

90s का वह स्टार, जिसे ड्रग्स ने किया बर्बाद, अब ऐसे कर रहा गुजारा

भगवान बनकर फिल्मों को ना बचा सके 10 में से 9 एक्टर, सिर्फ एक रहा HIT

ऐश्वर्या राय का बहा खून, करोड़ों का था चंद्रमुखी का कोठा, Devdas Facts

सावन में लगाई कैटरीना-रवीना ने भीगे बदन से आग, स्क्रीन पर मचा हंगामा