7 सेलेब्स ने बनवा रखा है बॉडी पर शिव टैटू, चौथा नाम देखकर होगी हैरानी
Hindi

7 सेलेब्स ने बनवा रखा है बॉडी पर शिव टैटू, चौथा नाम देखकर होगी हैरानी

अजय देवगन
Hindi

अजय देवगन

अजय देवगन ने अपनी बॉडी में महादेव का टैटू बनवाया है। दरअसल अजय बहुत बड़े शिव भक्त हैं, इसलिए उन्होंने कुछ साल पहले ही इसे बनवाया था।

Image credits: Social Media
संजय दत्त
Hindi

संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं। उन्होंने भी अपने हाथ पर शिव का टैटू बनवा रखा है।

Image credits: Social Media
कुणाल खेमू
Hindi

कुणाल खेमू

कुणाल खेमू भी महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं। उन्होंने अपनी पीठ पर 'ओम नम: शिवाय' का टैटू बना रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा देओल

सुपरस्टार धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी अपनी बॉडी पर शिव जी के टैटू बनवा रखा है। उनका यह टैटू काफी अट्रैक्टिव लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोहित शेट्टी

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की भी भगवान शिव की बहुत पूजा करते हैं। उनके हाथ में महादेव का टैटू बना हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

रोनित रॉय

रोनित रॉय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है। उन्होंने अपने हाथ में एक त्रिशूल का टैटू बनवा रखा है। इस पर उन्होंने ओम लिखवाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कविता कौशिक

कविता कौशिक भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं। उन्हें अक्सर भोलेनाथ की पूजा करते हुए देखा जाता है। उन्होंने अपनी पीठ पर भोलेनाथ का टैटू बनवाया हुआ है।

Image credits: Social Media

कौन है ये हसीना जिसके आगे नहीं चली SRK-सलमान-ऋतिक की, ऐसे दी पटखनी

अक्षय कुमार की वो 7 फिल्में जिनसे खड़ा हुआ विवाद, अब पचड़े में OMG 2

जितेंद्र,संजीव कुमार के लिए हेमा मालिनी ने क्यों कहा 'माफ करो,भूल जाओ'

भगवान पर बनी 8 फिल्म, जानें कौन रही HIT और कौन FLOP