Hindi

सनसनी से कम नहीं इन 10 एक्टर्स की मौत, 4 की लाश तो 2-3 दिन सड़ती रही थी

Hindi

घर में सड़ती मिली रवींद्र महाजनी की लाश

दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर रवींद्र महाजनी की लाश शुक्रवार को उनके किराए के घर में मिली, जहां वे अकेले ही रहते थे। बताया जा रहा है कि उनकी मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

तीन दिन सड़ती रही थी परवीन बाबी की लाश

22 जनवरी 2005 को परवीन बाबी की लाश उनके घर के फर्श पर मिली थी। उनकी मौत इससे भी तीन दिन पहले हो गई थी। कथिततौर पर स्चिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित परवीन ने सुसाइड किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

दो दिन घर में पड़ी रही थी समीर शर्मा की लाश

टीवी एक्टर समीर शर्मा की लाश दो दिन तक उनके घर में पड़ी रही थी। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फ़्लैट में मृत पाया था। बताया जाता है कि अगस्त 2020 में उन्होंने ख़ुदकुशी की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

3 दिन पड़ी रही थी नलिनी जयवंत की लाश

22 दिसंबर 2010 को एक्ट्रेस नलिनी जयवंत की मौत की खबर सामने आई। तीन दिन तक उनकी लाश घर में पड़ी रही थी। मौत के वक्त में घर में अकेली ही थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

एक बिल्डिंग में मृत मिली थीं कृतिका चौधरी

टीवी एक्ट्रेस कृतिका चौधरी जून 2017 में अंधेरी, मुंबई के चार बंगला के करीब एक बिल्डिंग में मृत मिली थीं। बाद में खुलासा हुआ था कि 6000 रुपए के लिए उनकी हत्या की गई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

दुबई के होटल में मृत मिली थीं श्रीदेवी

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी 24 फ़रवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में मृत मिली थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे दुर्घटनावश गिरने से हुई मौत बताया गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

घर में मृत मिली थीं सिल्क स्मिता

23 सितम्बर 1996 को  सिल्क स्मिता की लाश चेन्नई स्थित उनके अपार्टमेंट में मिली थी। कथिततौर पर उन्होंने ख़ुदकुशी की थी। लेकिन यह कोई नहीं जानता कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत मिले थे

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत मिले थे। मुंबई पुलिस ने इसे ख़ुदकुशी बताया था, जबकि परिवार वालों ने इसे आत्महत्या के लिए उकसाने का केस बताया। 

Image credits: Facebook
Hindi

मौत के वक्त अकेले थे ओम पुरी

6 जनवरी 2017 को ओम पुरी की लाश उनके घर से मिली थी। मौत के वक्त वे अकेले ही थे। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी। लेकिन पोस्टमॉर्टम में सिर पर चोट की बात सामने आई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

गुरु दत्त की लाश किराए के घर में मिली थी

गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता गुरु दत्त 10 अक्टूबर 1964 को मुंबई स्थित अपने किराए घर में मृत मिले थे। कहा जाता है कि उन्होंने नींद की गोलियां मिलाकर शराब पी थी।

Image credits: Facebook

इस फिल्म की बंपर कमाई की वजह से रणबीर कपूर को छोड़नी पड़ी सिगरेट

48 साल पहले भगवान पर बनी थी ऐसी फिल्म, जिसका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा

SHOCKING: अक्षय कुमार की पहली हीरोइन बोली- उन्होंने मुझे धोखा दिया!

7 सेलेब्स ने बनवा रखा है बॉडी पर शिव टैटू, चौथा नाम देखकर होगी हैरानी