रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद रेखा ने दूसरी शादी नहीं की।
जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी शबाना आदमी की भी कोई संतान नहीं है। आपको बता दें जावेद के पहली शादी से 2 बच्चे हैं।
जया प्रदा की शादी प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाता से हुई, हालांकि उनका कोई बच्चा नहीं है। आपको बता दें जया ने अपनी बहन की बेटी को गोद लिया है।
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बनों को भी कोई संतान नहीं हुई।
किरण खेर और अनुपम खेर की भी कोई संतान नहीं है। हालांकि किरण ने अपने पहले पति से एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम सिकंदर खेर है।
संभावना सेठ काफी समय से मां बनने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि उनकी सभी कोशिशें नाकामयाब रहीं और वो मां नहीं बन पाईं।
राखी सावंत की दो शादियां हुईं, लेकिन उनकी ये शादियां नाकामयाब रहीं और इससे वो कभी मां नहीं बन पाईं।
ऐसा क्या देख लिया मृणाल ठाकुर की PHOTOS में जो लोग सुना रहे खरी-खोटी
जानें वो कौन सी 9 फिल्मे हैं जिनपर द केरल स्टोरी से पहले मचा था बवाल
कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर
बिना शादी मां बन रही इलियाना डिक्रूज जानें क्या कर रही प्रेग्नेंसी में