Hindi

कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर

Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस है अदा शर्मा

5 मई को रिलीज हो रही फिल्म द केरला स्टोरी में लीड रोल प्ले कर रही अदा शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

बॉलीवुड के साथ साउथ भी किया अदा शर्मा ने काम

आपको बता दें कि अदा शर्मा सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

शुरू से एक्ट्रेस बनना चाहती थी अदा शर्मा

अदा शर्मा जब स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं उसी दौरान उन्होंने तय कर लिया था कि हीरोइन बनेगी। 12वीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

अदा शर्मा के लिए आसान नहीं था बॉलीवुड सफर

अदा शर्मा के लिए बॉलीवुड सफर आसान नहीं था। उन्होंने कई बार ऑडिशन दिए और रिजेक्ट हुईं। कास्टिंग डायरेक्टर को लगता था कि वह काफी छोटी हैं।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

हॉरर फिल्म से किया अदा शर्मा ने डेब्यू

आपको बता दें कि अदा शर्मा ने 2009 में हॉरर फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

फातिमा बा बनी अदा शर्मा

अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी 5 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने फातिमा बा का किरदार निभाया है। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी पर विवाद

आपको बता दें कि अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी इस वक्त विवादों में फंसी हुई है। फिल्म का हर तरफ विरोध हो रहा है। कुछ ने इसकी रिलीज पर रोक तक लगाने की मांग की है।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

इसलिए हो रहा द केरला स्टोरी को लेकर विवाद

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरला स्टोरी पर विवाद मचा हुआ है। दरअसल, इस फिल्म में 32 हजार महिलाओं के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन की कहानी दिखाई गई है।

Image credits: adah sharma instagram
Hindi

30 करोड़ के बजट में बनी है द केरला स्टोरी

आपको बता दें कि फिल्म द केरला स्टोरी को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म पर 10 कट लगाने के बाद इसे सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला है।

Image credits: adah sharma instagram

बिना शादी मां बन रही इलियाना डिक्रूज जानें क्या कर रही प्रेग्नेंसी में

सनी देओल के बेटे करण फिल्मों में फ्लॉप, 32 की उम्र में की गुपचुप सगाई

उस रात प्रियंका चोपड़ा के साथ क्या हुआ कि बालकनी में ठुक गई थीं सलाखें

क्या इसलिए आलिया भट्ट को ऐश्वर्या राय कहकर इन लोगों ने लिया बदला