Hindi

सनी देओल के बेटे करण फिल्मों में फ्लॉप, 32 की उम्र में की गुपचुप सगाई

Hindi

सनी देओल के बेटे करण देओल की हुई सगाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली है। उनकी सगाई गुपचुप तरीके से उनके दादा-दादी धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी वाले दिन हुई।

Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi

फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं करण देओल की मंगेतर

करण देओल की मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं है।

Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi

जून में होगी करण देओल की शादी

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि करण देओल की शादी की तारीख भी फाइनल हो गई है। ख़बरों के मुताबिक़, वे जून में किसी तारीख को शादी करेंगे।

Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi

सनी देओल के बड़े बेटे हैं करण देओल

32 साल के करण देओल सनी देओल और पूजा देओल के बड़े बेटे हैं। उनका एक बेटा और भी हैं, जिसका नाम उन्होंने राजवीर सिंह देओल रखा है।

Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi

ऐसे शुरू हुआ करण देओल का करियर

करण देओल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। उन्होंने धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर 'यमला पगला दीवाना 2' में डायरेक्टर को असिस्ट किया था।

Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi

फिल्मों में नहीं चल पा रहे करण देओल

करण ने सनी देओल डायरेक्टेड 'पल पल दिल के पास' (2019) से डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। उनकी एक अन्य फ्लॉप 'वेले' OTT पर आई। अब वे धर्मेन्द्र, सनी, बॉबी के साथ 'अपने 2' में दिखेंगे।

Image credits: Karan Deol Instagram

उस रात प्रियंका चोपड़ा के साथ क्या हुआ कि बालकनी में ठुक गई थीं सलाखें

क्या इसलिए आलिया भट्ट को ऐश्वर्या राय कहकर इन लोगों ने लिया बदला

Back To Back 100 करोड़ी मूवीज देने वाले 10 स्टार्स, जानें NO.1 पर कौन

अजय देवगन छोड़ना चाहते थे एक्टिंग, जानिए किस बात से हो गए थे परेशान