रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली है। उनकी सगाई गुपचुप तरीके से उनके दादा-दादी धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी वाले दिन हुई।
Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi
फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं करण देओल की मंगेतर
करण देओल की मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं है।
Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi
जून में होगी करण देओल की शादी
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि करण देओल की शादी की तारीख भी फाइनल हो गई है। ख़बरों के मुताबिक़, वे जून में किसी तारीख को शादी करेंगे।
Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi
सनी देओल के बड़े बेटे हैं करण देओल
32 साल के करण देओल सनी देओल और पूजा देओल के बड़े बेटे हैं। उनका एक बेटा और भी हैं, जिसका नाम उन्होंने राजवीर सिंह देओल रखा है।
Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi
ऐसे शुरू हुआ करण देओल का करियर
करण देओल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। उन्होंने धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर 'यमला पगला दीवाना 2' में डायरेक्टर को असिस्ट किया था।
Image credits: Karan Deol Instagram
Hindi
फिल्मों में नहीं चल पा रहे करण देओल
करण ने सनी देओल डायरेक्टेड 'पल पल दिल के पास' (2019) से डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। उनकी एक अन्य फ्लॉप 'वेले' OTT पर आई। अब वे धर्मेन्द्र, सनी, बॉबी के साथ 'अपने 2' में दिखेंगे।