Hindi

15 दिन तक एक घर में शूट हुई वो हॉरर मूवी, सस्पेंस ऐसा कि घूम जाए माथा!

Hindi

बॉलीवुड की जबरदस्त हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

1999 में बॉलीवुड की एक ऐसी हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आई थी, जिसका सस्पेंस 25 साल बाद भी बरकरार है।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सी है इस कदर सस्पेंस वाली वो हॉरर फिल्म?

हम जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, उसका टाइटल है 'कौन?, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'कौन?' की स्टार कास्ट

'कौन?' में उर्मिला मातोंडकर के साथ मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह की अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे कम समय में शूट होने वाली फिल्म 'कौन?'

'कौन?' की शूटिंग सिर्फ 15 दिन में पूरी हो गई थी। यह बॉलीवुड की उन चंद फिल्मों में शामिल है, जिनकी शूटिंग सबसे कम समय में पूरी हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

सिर्फ सवा 2 करोड़ में बनी थी 'कौन?'

'कौन?' का निर्माण सिर्फ 2.25 करोड़ रुपए में हुआ था। भारत में इस फिल्म में 3.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह आज भी कल्ट हॉरर सस्पेंस थ्रिलर कहलाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है फिल्म 'कौन?' की कहानी?

यह कहानी एक अनाम महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक घर में अकेली रहती है। उसे न्यूज के जरिए एक सीरियल किलर के भाग जाने की खबर मिलती है और फिर अचानक उसके घर की घंटी बज उठती है।

Image credits: Social Media
Hindi

कहानी में आते हैं जबरदस्त ट्विस्ट

कहानी डर से शुरू होती है और जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, सस्पेंस गहराता जाता है। फिल्म एक पल भी सोफे से उठने नहीं देती। फिल्म में दो हत्याएं होती हैं और अंत एक बड़ा सस्पेंस छोड़ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्या है वो सस्पेंस, जो अब भी बरकरार

फिल्म के अंत में महिला दर्शकों की ओर मुड़ती है और अजीब सी मुस्कराहट देती है। लेकिन यह इस राज के साथ ख़त्म होती है कि वो महिला कौन है और उस घर में अकेली क्या कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

सिर्फ एक घर में शूट हुई पूरी की पूरी फिल्म

अगर 'कौन?' की शूटिंग लोकेशन की बात करें तो यह उन फिल्मों में शामिल है, जिनकी शूटिंग एक ही लोकेशन पर हुई है। पूरी फिल्म एक घर में शूट की गई है।

Image credits: Social Media

प्यार में उम्र भूले 8 स्टार, एक हीरोइन ने 9 साल छोटे BF से लड़ाया इश्क

बाहुबली 2 को पछाड़ने पुष्पा 2 की दौड़ तेज,इन 5 कमाऊ मूवी को छोड़ा पीछा

8 फिल्मों के सबसे महंगे सेट, एक की कीमत में बन जाए कांतारा जैसी 2 मूवी

ये हैं 2024 की 10 सबसे कमाऊ हीरोइनें, NO.1 क्वीन बनी ये हसीना