1999 में बॉलीवुड की एक ऐसी हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आई थी, जिसका सस्पेंस 25 साल बाद भी बरकरार है।
हम जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, उसका टाइटल है 'कौन?, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था।
'कौन?' में उर्मिला मातोंडकर के साथ मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह की अहम् भूमिका थी।
'कौन?' की शूटिंग सिर्फ 15 दिन में पूरी हो गई थी। यह बॉलीवुड की उन चंद फिल्मों में शामिल है, जिनकी शूटिंग सबसे कम समय में पूरी हुई।
'कौन?' का निर्माण सिर्फ 2.25 करोड़ रुपए में हुआ था। भारत में इस फिल्म में 3.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह आज भी कल्ट हॉरर सस्पेंस थ्रिलर कहलाती है।
यह कहानी एक अनाम महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक घर में अकेली रहती है। उसे न्यूज के जरिए एक सीरियल किलर के भाग जाने की खबर मिलती है और फिर अचानक उसके घर की घंटी बज उठती है।
कहानी डर से शुरू होती है और जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, सस्पेंस गहराता जाता है। फिल्म एक पल भी सोफे से उठने नहीं देती। फिल्म में दो हत्याएं होती हैं और अंत एक बड़ा सस्पेंस छोड़ जाता है।
फिल्म के अंत में महिला दर्शकों की ओर मुड़ती है और अजीब सी मुस्कराहट देती है। लेकिन यह इस राज के साथ ख़त्म होती है कि वो महिला कौन है और उस घर में अकेली क्या कर रही है।
अगर 'कौन?' की शूटिंग लोकेशन की बात करें तो यह उन फिल्मों में शामिल है, जिनकी शूटिंग एक ही लोकेशन पर हुई है। पूरी फिल्म एक घर में शूट की गई है।