Hindi

तवायफ बनीं टॉप एक्ट्रेस और लगा दी BO पर आग ! गवाह हैं ये 10 फ़िल्में

Hindi

दुनिया का सबसे पुराना धंधा है देह व्यापार

तवायफों की महफिल, दुनिया का सबसे पुराना धंधा है। ये बॉलीवुड मूवी के लिए फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

टॉप एक्ट्रेस ने निभाया वेश्या का किरदार

मीना कुमारी, मधुबाला से लेकर करीना कपूर तक, तमाम एक्ट्रेस तवायफ का  चैलेंजिंग किरदार निभाकर टेलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

Meena Kumari (Pakeezah)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे काबिल एक्ट्रेसेस में शुमार मीना कुमारी ने पाकीजा फिल्म में तवायफ का कैरेक्टर निभाया था। ये मूवी कल्ट क्लासिक मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

Madhubala (Mughal-e-Azam)

पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार स्टारर मुगले- ए- आज़म में मधुबाला ने कनीज ( तवायफ ) का किरदार निभाया था। ये मूवी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी मूवी मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

Hema Malini (Sharafat)

साल 1970 में धर्मेंद्र स्टारर मूवी शऱाफत में हेमा मालिनी ने तवायफ का किरदार निभाया था। ये मूवी भी हिट रही थी।

Image credits: social media
Hindi

Mandi (Shabana Azmi)

श्याम बेनेगल की मूवी मंडी में शबाना आजमी ने कोठा चलाने वाली वेश्या का किरदार निभाया था।

Image credits: social media
Hindi

Rekha (Umrao Jaan)

साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' में रेखा ने तवायफ का किरदार निभाया था। इसके तमाम गाने आज भी सदाबहार हैं। रेखा की नजाकत औऱ नफासत की मिसाल दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

Madhuri Dixit (Devdas, Kalank)

माधुरी दीक्षित बेहतरीन डांसर हैं, संजय लीला भंसाली की देवदास में उन्होंने तवायफ की भूमिका निभाई थी। वहीं कलंक मूवी में भी इसी किरदार में दिखाई दी थीं।

Image credits: social media
Hindi

Chandni Bar (Taboo)

मधुर भंडारकर के डायरेक्शन वाली चांदनी बार में तब्बू ने वेश्या का किरदार निभाया था। अंडरवर्ल्ड के प्लॉट पर बनी ये मूवी भी हिट की लिस्ट में शुमार है।

Image credits: social media
Hindi

Chameli And Talaash (Kareena Kapoor)

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करीना कपूर खान ने चमेली और तलाश में देह व्यापार करने वाली कॉलगर्ल की भूमिका निभाई थी। दोनों ही फिल्मों में उन्हें खूब तारीफें मिली थी।

Image credits: social media
Hindi

Alia Bhatt (Gangubai Kathiawadi)

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने तवायफ की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

Heeramandi (Manisha Koirala, Sonakshi Sinha, Aditi Rao, Richa Chadha)

भंसाली के डायरेक्शन में बनी हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख़ ने वेश्याओं का किरदार निभाया था। ये वेब सीरीज सुपरहिट हुई थी।

Image credits: social media

2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी!

इन 8 STARS के पास हैं सबसे महंगे घर, NO.1 को कोई नहीं दे पाया टक्कर

बॉलीवुड का इकलौता परिवार, जिससे 3 सुपरस्टार बने एक ही पार्टी के सांसद

खूबसूरत भी कातिलाना भी, पर 1 मामले में सबसे फिसड्डी, कौन है ये हसीना?