वो डायरेक्टर जो रोमांटिक फिल्मों का गुरू, क्लासिक हैं ये 5 मूवी
Bollywood Apr 11 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
मोहित सूरी का जन्मदिन
बॉलीवुड के टेलेंटेड डायरेक्टर मोहित सूरी 11 अप्रैल को 44 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
मोहित सूरी की अलग पहचान
रोमांटिक, थ्रितर सस्पेंस मूवी के लिए जाना जाता है। उन्होंने क्रुक, मलंग, हाफ गर्ल फ्रेंड, एक विलेन, हमारी अधूरी कहानी, आशिकी 2, मर्डर 2, जहर, अ लव स्टोरी जैसी मूवी डायरेक्ट की हैं
Image credits: social media
Hindi
हॉफ गर्लफ्रेंड
फिल्म मशहूर राइटर चेतन भगत की नोबल पर पर बेस्ड हॉफ गर्लफ्रेंड भी क्लासिक लव स्टोरी का तमगा हासिल कर चुकी है। अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इसमें लीड रोल निभाए थे।
Image credits: social media
Hindi
आशिकी 2
साल 2013 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर की ये मूवी सुपरहिट रही थी। इसमें बेहद इमोशनल लव स्टोरी पूरे इम्पैक्ट के साथ मोहित सूरी ने पर्दे पर उतारा था।
Image credits: social media
Hindi
एक विलेन
श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की ये मूवी प्यार के जुनून दिखाती है। सस्पेंस और त्रिलर मूवी को मोहित सूरी ने अपने डायरेक्शन से सुपरहिट बना दिया था।
Image credits: @Mohit Suri
Hindi
हमारी अधूरी कहानी
इमरान हाशमी, राजकुमार राव, विद्या बालन की ये मूवी 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें प्रेम कहानी को जिस तरह से पिक्चराइज किया गया था, वो दर्शकों की फेवरेट बन गई थी।
Image credits: social media
Hindi
जहरः अ लव स्टोरी
मोहित सूरी ने साल 2005 में जहरः अ लव स्टोरी से डायरेक्शन से शुरुआत की थी। इमरान हाशमी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी की रोमांटिक मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था।