बॉलीवुड में शाकाल के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर कुलभूषण खरबंदा 80 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 अक्टूबर 1944 को हसन अब्दल, पंजाब ब्रिटिश इंडिया में हुआ था।
कॉलेज के जमाने से ही कुलभूषण थिएटर के शौक़ीन रहे। फिल्मों में आने से पहले वे दिल्ली और कोलकाता में थिएटर करते थे। फिल्मों में उन्हें पहचान श्याम बेनेगल की 'निशांत'(1974) से मिली।
बताया जाता है कि कुलभूषण खरबंदा ने कभी कोई एक्टिंग स्कूल ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने जो कुछ भी सीखा, वह थिएटर में काम करते-करते सीखा।
1980 की अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर 'शान' में कुलभूषण ने मुख्य विलेन शाकाल का रोल निभाया था और इसके बाद वे सिनेमा लवर्स के बीच इसी नाम से मशहूर हो गए।
रिपोर्ट्स की मानें तो कुलभूषण खरबंदा की पत्नी का नाम महेश्वरी देवी है। वे प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह की बेटी हैं और उनकी पहली शादी कोटा के महाराजा से हुई थी।
कुलभूषण खरबंदा एक बेटी के पिता हैं, जिनका नाम श्रुति है। 2018 में श्रुति खरबंदा की शादी रोहित नवले से हुई। कुलभूषण ने यह शादी बड़ी धूमधाम से जोधपुर के उमैद भवन पैलेस से की थी।
74 की उम्र में कुलभूषण ने 2018 में वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में ऐसे ठरकी बाबूजी सत्यानन्द त्रिपाठी का रोल निभाया, जो ना केवल घर की नौकरानी, बल्कि बहू के साथ भी अवैध संबंध बनाता है।
कुलभूषण खरबंदा को पिछली बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जो इसी साल रिलीज हुई। इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मुख्य भूमिका है।