Hindi

इस विलेन ने की महाराजा की बीवी से शादी! 74 की उम्र में बना ठरकी बाबूजी

Hindi

80 साल का हुआ बॉलीवुड का शाकाल

बॉलीवुड में शाकाल के नाम से मशहूर दिग्गज एक्टर कुलभूषण खरबंदा 80 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 अक्टूबर 1944 को हसन अब्दल, पंजाब ब्रिटिश इंडिया में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

वह फिल्म, जिससे कुलभूषण खरबंदा को मिली पहचान

कॉलेज के जमाने से ही कुलभूषण थिएटर के शौक़ीन रहे। फिल्मों में आने से पहले वे दिल्ली और कोलकाता में थिएटर करते थे। फिल्मों में उन्हें पहचान श्याम बेनेगल की 'निशांत'(1974) से मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

कभी किसी एक्टिंग स्कूल से नहीं जुड़े कुलभूषण खरबंदा

बताया जाता है कि कुलभूषण खरबंदा ने कभी कोई एक्टिंग स्कूल ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने जो कुछ भी सीखा, वह थिएटर में काम करते-करते सीखा।

Image credits: Social Media
Hindi

वो फिल्म, जिसने कुलभूषण को बना दिया शाकाल

1980 की अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर 'शान' में कुलभूषण ने मुख्य विलेन शाकाल का रोल निभाया था और इसके बाद वे सिनेमा लवर्स के बीच इसी नाम से मशहूर हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

महाराजा की 'बीवी' से हुई कुलभूषण खरबंदा की शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो कुलभूषण खरबंदा की पत्नी का नाम महेश्वरी देवी है। वे प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह की बेटी हैं और उनकी पहली शादी कोटा के महाराजा से हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक बेटी के पिता हैं कुलभूषण खरबंदा

कुलभूषण खरबंदा एक बेटी के पिता हैं, जिनका नाम श्रुति है। 2018 में श्रुति खरबंदा की शादी रोहित नवले से हुई। कुलभूषण ने यह शादी बड़ी धूमधाम से जोधपुर के उमैद भवन पैलेस से की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'मिर्जापुर' में ठरकी बाबूजी बन चुके कुलभूषण खरबंदा

74 की उम्र में कुलभूषण ने 2018 में वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में ऐसे ठरकी बाबूजी सत्यानन्द त्रिपाठी का रोल निभाया, जो ना केवल घर की नौकरानी, बल्कि बहू के साथ भी अवैध संबंध बनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार फिल्म 'क्रू' में दिखे थे कुलभूषण खरबंदा

कुलभूषण खरबंदा को पिछली बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जो इसी साल रिलीज हुई। इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मुख्य भूमिका है।

Image Credits: Social Media