Bollywood

बॉलीवुड स्टार ने किया नौकरानी से Rape, पीक पर हो गया करियर बर्बाद

Image credits: Shiney Ahuja

आर्माी फैमिली से हैं शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा का जन्म मई 1973 में नई दिल्ली में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थे।

Image credits: Shiney Ahuja

उच्च शिक्षित हैं शाइनी आहूजा

शाइनी  ने सेंट जेवियर्स स्कूल, रांची, आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआं से पढ़ाई की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज, आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर से पढ़ाई की है।

Image credits: Shiney Ahuja

शाइनी आहूजा की डेब्यू फिल्म

शाइनी आहूजा ने साल 2005 में सुधीर मिश्रा की क्लासिक फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से डेब्यू किया था । आमिर खान-काजोल की फिल्म 'फना' में भी एक्टर नज़र आए थे।  

Image credits: Shiney Ahuja

गैंगस्टर में दिखा दमदार किरदार

शाइनी आहूजा को पहचान फिल्म 'गैंगस्टर' और 'वो लम्हे' से मिली थी । इन दोनों फिल्मों में शाइनी आहूजा की को- एक्ट्रेस कंगना रनौत थीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

शाइनी आहूजा ने एक्टिंग से किया प्रभावित

2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'भूल भुलैया' से शाइनी आहूजा का करियर पीक पर पहुंचा था । लेकिन एक गलती ने उन्हें अर्श से फर्श तक ला दिया ।

Image credits: Shiney Ahuja

नौकरानी के साथ किया रेप

शाइनी आहूजा को जून 2009 में अपनी 19 साल की मेड के साथ रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था।

Image credits: Shiney Ahuja

शाइनी आहूजा पर साबित हुआ रेप का आरोप

शाइनी आहूजा पर आईपीसी की 376 ( रेप), और सेक्शन 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। 2011 में शाइनी आहूजा को सात साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Image credits: Shiney Ahuja

एक गल्ती ने बर्बाद कर दिया करियर

रेप का आरोप के बाद शाइनी आहूजा का फिल्मी करियर खत्म हो गया । साल 2009 से 2015 तक वह महज तीन फिल्मों में नजर आए। आखिरी बार उन्हें 2015 में अनीस बज्मी ने 'वेलकम बैक' में देखा गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA

एक बेटी के पिता हैं शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा ने अनुपम से शादी की है। इस कपल ने 1997 में शादी की थी, उनकी अर्शिया नाम की एक बेटी है।

Image credits: SOCIAL MEDIA