शाइनी आहूजा का जन्म मई 1973 में नई दिल्ली में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थे।
शाइनी ने सेंट जेवियर्स स्कूल, रांची, आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआं से पढ़ाई की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज, आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर से पढ़ाई की है।
शाइनी आहूजा ने साल 2005 में सुधीर मिश्रा की क्लासिक फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से डेब्यू किया था । आमिर खान-काजोल की फिल्म 'फना' में भी एक्टर नज़र आए थे।
शाइनी आहूजा को पहचान फिल्म 'गैंगस्टर' और 'वो लम्हे' से मिली थी । इन दोनों फिल्मों में शाइनी आहूजा की को- एक्ट्रेस कंगना रनौत थीं।
2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'भूल भुलैया' से शाइनी आहूजा का करियर पीक पर पहुंचा था । लेकिन एक गलती ने उन्हें अर्श से फर्श तक ला दिया ।
शाइनी आहूजा को जून 2009 में अपनी 19 साल की मेड के साथ रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था।
शाइनी आहूजा पर आईपीसी की 376 ( रेप), और सेक्शन 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। 2011 में शाइनी आहूजा को सात साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।
रेप का आरोप के बाद शाइनी आहूजा का फिल्मी करियर खत्म हो गया । साल 2009 से 2015 तक वह महज तीन फिल्मों में नजर आए। आखिरी बार उन्हें 2015 में अनीस बज्मी ने 'वेलकम बैक' में देखा गया था।
शाइनी आहूजा ने अनुपम से शादी की है। इस कपल ने 1997 में शादी की थी, उनकी अर्शिया नाम की एक बेटी है।