बॉलीवुड का खूंखार विलेन, जो एक्टिंग छोड़ नशे में डूबा, हुई दर्दनाक मौत
Bollywood Jan 21 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बॉलीवुड में कई विदेशी स्टार्स
कैटरीना कैफ से लेकर नोरा फतेही तक ऐसे कई विदेशी स्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया। इन्हीं में से एक है गैविन पैकर्ड, जो विलेन बन फेमस हुए।
Image credits: instagram
Hindi
आयरिश एक्टर गैविन पैकर्ड
गैविन पैकर्ड, जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया, एक आयरिश एक्टर थे। विदेशी होने के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान-संजय दत्त को दी ट्रेनिंग
बता दें कि गैविन पैकर्ड एक्टर के साथ-साथ फिटनेस ट्रेनर भी रहे। उन्होंने संजय दत्त और सलमान खान को फिटनेस की ट्रेनिंग दी।
Image credits: instagram
Hindi
1988 में किया था गैविन पैकर्ड ने डेब्यू
गैविन पैकर्ड ने 1988 में मलयालम फिल्म आर्यन से डेब्यू किया था,जिसमें उन्होंने मुंबई के एक स्थानीय गुंडे मार्टिन की भूमिका निभाई थी। 1989 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
Image credits: instagram
Hindi
60 फिल्मों में किया गैविन पैकर्ड ने काम
गैविन पैकर्ड ने सड़क, मोहरा, तड़ीपार, करन अर्जुन, हलचल, आंखें और चमत्कार जैसी कई फिल्मों में काम किया।15 साल के करियर में उन्होंने 60 फिल्मों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
गैविन पैकर्ड ने छोड़ी इंडस्ट्री
रोल ना मिलने के कारण गैविन पैकर्ड ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और नशे का शिकार हुए। पत्नी से भी वह अलग हो गए। वे आखिरी बार 2002 में आई फिल्म जलवा में नजर आए।
Image credits: instagram
Hindi
एक्सीडेंट के बाद गैविन पैकर्ड की हुई मौत
पत्नी से अलग होने के बाद गैविन पैकर्ड का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ। फिर 2012 में 47 साल की उम्र में उनकी दर्दनाक मौत हो गई।