Hindi

बॉलीवुड का खूंखार विलेन, जो एक्टिंग छोड़ नशे में डूबा, हुई दर्दनाक मौत

Hindi

बॉलीवुड में कई विदेशी स्टार्स

कैटरीना कैफ से लेकर नोरा फतेही तक ऐसे कई विदेशी स्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया। इन्हीं में से एक है गैविन पैकर्ड, जो विलेन बन फेमस हुए।

Image credits: instagram
Hindi

आयरिश एक्टर गैविन पैकर्ड

गैविन पैकर्ड, जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया, एक आयरिश एक्टर थे। विदेशी होने के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान-संजय दत्त को दी ट्रेनिंग

बता दें कि गैविन पैकर्ड एक्टर के साथ-साथ फिटनेस ट्रेनर भी रहे। उन्होंने संजय दत्त और सलमान खान को फिटनेस की ट्रेनिंग दी।

Image credits: instagram
Hindi

1988 में किया था गैविन पैकर्ड ने डेब्यू

गैविन पैकर्ड ने 1988 में मलयालम फिल्म आर्यन से डेब्यू किया था,जिसमें उन्होंने मुंबई के एक स्थानीय गुंडे मार्टिन की भूमिका निभाई थी। 1989 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।

Image credits: instagram
Hindi

60 फिल्मों में किया गैविन पैकर्ड ने काम

गैविन पैकर्ड ने सड़क, मोहरा, तड़ीपार, करन अर्जुन, हलचल, आंखें और चमत्कार जैसी कई फिल्मों में काम किया।15 साल के करियर में उन्होंने 60 फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

गैविन पैकर्ड ने छोड़ी इंडस्ट्री

रोल ना मिलने के कारण गैविन पैकर्ड ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और नशे का शिकार हुए। पत्नी से भी वह अलग हो गए। वे आखिरी बार 2002 में आई फिल्म जलवा में नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

एक्सीडेंट के बाद गैविन पैकर्ड की हुई मौत

पत्नी से अलग होने के बाद गैविन पैकर्ड का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ। फिर 2012 में 47 साल की उम्र में उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

Image credits: instagram

आर्मी छोड़ एक्टर बना मेजर, दे डाली 900 CR+ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म

कौन है ये एक्ट्रेस, जो 'मै अटल हूं' में सुषमा स्वराज बन सब पर भारी पड़ी

पाक‍िस्‍तानी एक्‍ट्रेस सना जावेद नहीं इन्होने भी की क्रिकेटर्स से शादी

Main Atal Hoo ओपनिंग डे पर ही हुई फुस्स, पहले दिन कमाए महज इतने करोड़