Hindi

आर्मी छोड़ एक्टर बना मेजर, दे डाली 900 CR+ कमाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म

Hindi

IIM से निकला एक बॉलीवुड सितारा

जहां बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स पढ़ाई बीच में छोड़कर एक्टिंग में आते हैं। वहीं एक ऐसा सितारा भी है, जो IIM से ग्रैजुएट है और वह आर्मी ऑफिसर भी रह चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कौन है यह IIM ग्रैजुएट बॉलीवुड एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है मोहम्मद अली शाह, जो दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भतीजे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मोहम्मद अली शाह के पिता आर्मी में लेफ्टिनेंट रहे

मोहम्मद अली शाह के पिता और नसीरुद्दीन शाह के भाई ज़मीर उद्दीन शाह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं। वहीं खुद मोहम्मद अली शाह ने भी इंडियन आर्मी में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

5 साल तक मोहम्मद अली शाह ने दी आर्मी में सेवा

मोहम्मद अली शाह ने 5 साल तक आर्मी में सेवाएं दी। इस दौरान वे सैनिक के रूप में जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर तैनात रहे। कैप्टेन और मेजर जैसे पद भी उन्होंने संभाले।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडियन आर्मी छोड़ने के बाद IIM में लिया दाखिला

मेजर मोहम्मद अली शाह ने इंडियन आर्मी छोड़ने बाद IIM कोलकाता से ग्रैजुएशन किया। फिर उन्होंने सैफ अली खान स्टारर एजेंट विनोद से बॉलीवुड डेब्यू किया।

Image credits: Instagram
Hindi

2015 में 900 करोड़+ कमाने वाली फिल्म में दिखे

सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' (2015) में मोहम्मद अली शाह ने जेल ऑफिसर का रोल निभाया। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 922 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

पिछली बार 'यारा' में नज़र आए मोहम्मद अली शाह

मोहम्मद अली शाह को पिछली बार फिल्म 'यारा' में जसजीत सिंह का रोल निभाते देखा गया था। यह फिल्म 2020 में OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई थी।

Image credits: Instagram

कौन है ये एक्ट्रेस, जो 'मै अटल हूं' में सुषमा स्वराज बन सब पर भारी पड़ी

पाक‍िस्‍तानी एक्‍ट्रेस सना जावेद नहीं इन्होने भी की क्रिकेटर्स से शादी

Main Atal Hoo ओपनिंग डे पर ही हुई फुस्स, पहले दिन कमाए महज इतने करोड़

मैं अविवाहित हूं, पर कुंवारा नहीं... Main Atal Hoon के 10 धांसू डायलॉग