जहां बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स पढ़ाई बीच में छोड़कर एक्टिंग में आते हैं। वहीं एक ऐसा सितारा भी है, जो IIM से ग्रैजुएट है और वह आर्मी ऑफिसर भी रह चुका है।
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है मोहम्मद अली शाह, जो दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भतीजे हैं।
मोहम्मद अली शाह के पिता और नसीरुद्दीन शाह के भाई ज़मीर उद्दीन शाह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं। वहीं खुद मोहम्मद अली शाह ने भी इंडियन आर्मी में काम किया है।
मोहम्मद अली शाह ने 5 साल तक आर्मी में सेवाएं दी। इस दौरान वे सैनिक के रूप में जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर तैनात रहे। कैप्टेन और मेजर जैसे पद भी उन्होंने संभाले।
मेजर मोहम्मद अली शाह ने इंडियन आर्मी छोड़ने बाद IIM कोलकाता से ग्रैजुएशन किया। फिर उन्होंने सैफ अली खान स्टारर एजेंट विनोद से बॉलीवुड डेब्यू किया।
सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' (2015) में मोहम्मद अली शाह ने जेल ऑफिसर का रोल निभाया। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 922 करोड़ रुपए कमाए थे।
मोहम्मद अली शाह को पिछली बार फिल्म 'यारा' में जसजीत सिंह का रोल निभाते देखा गया था। यह फिल्म 2020 में OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई थी।